darsh news

दबंगों की दबंगई : गोलीबारी और मवेशी की हत्या से दहशत में परिवार, पीड़िता ने लगाई सुरक्षा की गुहार

Dabango ki Dabangai: Golibari aur Maveshi ki hatya se dahsha

Patna : राजधानी पटना के शाहपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर मठियापुर गांव में दबंगई की एक गंभीर घटना सामने आई है, जहां गांव के ही कुछ लोगों द्वारा एक परिवार को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। पीड़िता मिन्ता देवी ने गिरजा राय और उनके बेटों पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि 11 जुलाई को वाहन खड़ा करने को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें उनके साथ मारपीट की गई और गोलीबारी भी की गई थी।

वहीं घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि, मिन्ता देवी के अनुसार उसी दिन उन्होंने शाहपुर थाना में एफआईआर दर्ज कराई थी, लेकिन आरोप है कि अब उन्हीं आरोपों के चलते बदले की भावना से उनके मवेशियों की हत्या कर दी गई है। मिन्ता देवी का कहना है कि, गिरजा राय और उनके बेटे उन्हें लगातार धमकी दे रहे हैं। आरोप ये भी है कि ये लोग घर की लड़कियों से छेड़छाड़ कर रहे हैं, जिससे पूरा परिवार दहशत में है।

पीड़िता ने बताया कि, उन्होंने कई बार पुलिस से शिकायत की, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने प्रशासन से सुरक्षा और न्याय की मांग की है। वहीं, शाहपुर थाना अध्यक्ष मनीष आनंद ने बताया कि, मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। फायरिंग की कोई बात नहीं है। बकरी की मौत कुत्ते के काटने से हुई है। जिसकी तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद है। फिलहाल, आगे की कार्रवाई की जा रही है।


दानापुर से पशुपतिनाथ शर्मा की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr