darsh news

रणक्षेत्र में बदला दानापुर का निजी अस्पताल, भारी संख्या में पुलिस पहुंची फिर शांत हुआ मामला...

Danapur's private hospital turned into a battlefield.

पटना: बड़ी खबर दानापुर से है जहां एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान एक मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जम कर बवाल काटा। परिजनों के हंगामे के दौरान कई लोग जख्मी हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद दानापुर एसपी समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचे और मामला को शांत कराया।

परिजनों ने लगाया लापरवाही और दुर्व्यवहार का आरोप 

घटना के संबंध में मृतक मरीज के परिजनों ने बताया कि इलाज के दौरान अचानक मरीज की स्थिति बिगड़ने लगी। जब हम डॉक्टर को बुलाने गए तो अन्य स्टाफ ने हमारे साथ दुर्व्यवहार किया और डॉक्टर करीब एक घंटे बाद देखने आए लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मरीज की मौत के बाद परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगा कर हंगामा करना शुरू कर दिया।

अस्पताल प्रबंधन ने बुलाए बाउंसर 

मरीज की मौत के बाद परिजन हंगामा करने लगे जिसके बाद कहा जा रहा है कि अस्पताल प्रबंधन की तरफ से अचानक कुछ बाउंसर को बुलाया गया जिसने परिजनों के साथ मारपीट की। मरीज के परिजन और बाउंसर के बीच भिड़ंत के बाद अस्पताल परिसर रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। हालांकि घटना की जानकारी मिलने के बाद दानापुर एसपी शिवम धाकड़ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को भारी मशक्कत के बाद समझा बुझा कर शांत कराया।

एसपी ने दिया कार्रवाई का आश्वासन 

हंगामा कर रहे परिजनों को एसपी शिवम धाकड़ ने मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने का आश्वासन दिया जिसके बाद परिजन शांत हुए। हालांकि उन्होंने एहतियातन अस्पताल परिसर में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल की तैनाती कर दी है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताया जा रहा है।

Scan and join

darsh news whats app qr