darsh news

दीपक राय गिरफ्तार, थावे मंदिर चोरी का मास्टरमाइंड पकड़ाया

Deepak Rai arrested, mastermind of Thawe temple theft nabbed

गोपालगंज: गोपालगंज जिले के प्रसिद्ध थावे दुर्गा मंदिर में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा कर दिया है। इस मामले में एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया है, जबकि उसके एक अन्य साथी की तलाश जारी है। गिरफ्तार चोर की पहचान उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के निवासी दीपक राय के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, आरोपी दीपक राय ने चोरी की योजना काफी पहले से बनाई थी। उसने यूट्यूब पर थावे दुर्गा मंदिर से जुड़ी जानकारियां सर्च कीं और मंदिर की गतिविधियों को समझा। इसके बाद 11 दिसंबर को मंदिर पहुंचकर रेकी की और फिर मौके देखकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

यह भी पढ़ें: नल-जल योजना में बड़ा एक्शन, ठेकेदार पर 20.97 लाख का जुर्माना

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस टीम ने चोर के पास से चोरी में इस्तेमाल किए गए औजार (कटर), रेकी के समय पहने गए जूते और जैकेट बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपी को इटवा पुल के समीप से दबोचा। पूछताछ में आरोपी ने अपने एक साथी के साथ मिलकर चोरी की बात कबूल की है। इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दी। उन्होंने बताया कि दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उत्तर प्रदेश में लगातार छापेमारी की जा रही है और जल्द ही उसे भी पकड़ लिया जाएगा। एसपी ने कहा कि मंदिरों और धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह सतर्क है और इस तरह की घटनाओं में शामिल अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से लोगों में सुरक्षा को लेकर भरोसा बढ़ा है।

यह भी पढ़ें: शादी-विवाह की जरूरत का उठाता था फायदा, कैमूर में सूदखोरी का भंडाफोड़

Scan and join

darsh news whats app qr