darsh news

घने कोहरे से ट्रेनों की रफ्तार ठप, कई ट्रेनें घंटों लेट

Dense fog slows down trains, delays many trains by hours

पटना: दानापुर रेल मंडल क्षेत्र में बुधवार की देर रात से छाए घने कोहरे का सीधा असर रेल परिचालन पर पड़ा है। विजिबिलिटी बेहद कम होने के कारण ट्रेनों की गति धीमी कर दी गई, जिसका नतीजा यह हुआ कि दर्जनों ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों की देरी से चल रही हैं। इससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है और कई लोगों को रात भर प्लेटफॉर्म पर ही रुकने को मजबूर होना पड़ा।

स्टेशनों पर सुबह से ही यात्रियों की भीड़ लगी रही। ठंड और कोहरे के बीच बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों की दिक्कतें साफ देखी गईं। कई यात्री रातभर प्लेटफॉर्म पर इंतजार करते रहे, लेकिन ट्रेनें नहीं आने से लोगों में नाराजगी भी देखने को मिली। यात्रियों का कहना है कि ठंड इतनी ज्यादा है कि रात गुजारना मुश्किल हो रहा है, लेकिन मजबूरी में इंतजार करना पड़ रहा है। दानापुर रेलवे कंट्रोल रूम अधिकारी ने बताया कि कोहरे की वजह से विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है। ऐसे में सुरक्षा को देखते हुए ट्रेनों की गति नियंत्रित की गई है और पायलटों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। अधिकारी ने कहा कि कोहरे के कारण ट्रेनें लेट चल रही हैं और मौसम साफ होने के बाद ही स्थिति सामान्य होने की संभावना है।

यह भी पढ़े: शेखपुरा में रिश्तेदारी शर्मसार ! महिला से दुष्कर्म, केस दर्ज

यात्रियों ने जानकारी दी कि ठंड से बचने के लिए उन्होंने प्लेटफॉर्म पर अलाव और चाय की दुकानों का सहारा लिया। हालांकि रेलवे द्वारा लगातार अनाउंसमेंट और जानकारी दी जा रही है, लेकिन घंटों इंतजार से लोग परेशान हैं। एक यात्री ने कहा कि मौसम की स्थिति समझ में आती है, लेकिन रातभर प्लेटफॉर्म पर ठिठुरते रहना भी आसान नहीं है। वहीं रेलवे अधिकारी ने यात्रियों से धैर्य बनाए रखने की अपील की।

यह भी पढ़े: सड़क पर कहर! ट्रक की टक्कर से दो की मौत, एक जिंदगी और मौत से जूझ रहा

दानापुर से पशुपतिनाथ शर्मा की रिपोर्ट।


Scan and join

darsh news whats app qr