darsh news

नहीं रुकने वाले हैं डिप्टी सीएम विजय सिन्हा, मुजफ्फरपुर के बाद अब सहरसा में करेंगे 'ऑन द स्पॉट' समाधान....

Deputy CM Vijay Sinha is not going to stop.

पटना: उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने जब से राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का जिम्मा लिया है तभी से वे लगातार चर्चा में बने हुए हैं। विभाग का जिम्मा संभालते ही वे कर्मियों को लगातार हड़का रहे हैं कि अगर कहीं से भी लापरवाही दिखी तो तुरंत कार्रवाई की जाएगी। खास कर बीते दिन मुजफ्फरपुर में उन्होंने जनसुनवाई का आयोजन किया था जहां लोगों की शिकायतों पर निपटारे का निर्देश तो दिया ही साथ ही एक अंचलाधिकारी की लापरवाही सामने आने पर तुरंत सस्पेंड करने का भी आदेश दे दिया था। अब विजय सिन्हा एक बार फिर जनसुनवाई करने जा रहे हैं।

उप मुख्यमंत्री सह भूमि एवं सुधार विभाग के मंत्री विजय सिन्हा 31 दिसम्बर को सहरसा में जनसुनवाई करने वाले हैं। इसके बाद चार जनवरी को वे भागलपुर में भी जनसुनवाई करेंगे। सहरसा के विकास भवन के समीप ऑडीटोरियम में डिप्टी सीएम सुबह 11 बजे से लेकर दो बजे तक लोगों की शिकायतें सुनेंगे। संवाद में शामिल होने के लिए सुबह 9 बजे से 10:30 बजे तक निबंधन किया जायेगा उसके बाद डिप्टी सीएम लोगों से शिकायतें सुनेंगे। जनसुनवाई के दौरान जिले के सभी डीसीएलआर, सीओ, राजस्व अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहेंगे।

यह भी पढ़ें      -      खरमास के बाद हो सकता है नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार, JDU-BJP से इन चेहरों को मिल सकता है मौका...

इस संबंध में डिप्टी सीएम ने वीडियो संदेश जारी कर कहा कि लोगों की लगातार शिकायतें मिल रही हैं लेकिन इस कार्यक्रम से अब उनके अंदर बड़ी उम्मीदें जगी हैं। हमारा प्रयास है कि भूमि विवाद पैदा करने वाले लोगों को चिह्नित कर उचित कार्रवाई की जाये। जनकल्याण संवाद में सारे पदाधिकारी भी उपस्थित रहते हैं और वहां ऑन द स्‍पॉट समाधान भी किया जाता है। बता दें कि इन दिनों विजय सिन्हा पूरी तरह से एक्टिव हैं और लगातार अधिकारी और कर्मियों किसी भी तरह से लापरवाही करने पर नाप देने की चेतावनी भी देते दिख रहे हैं। बीते दिन राजस्व सेवा संघ ने उनके एक्शन की निंदा भी की और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शिकायत भी की।

यह भी पढ़ें      -      जमीनी दस्तावेजों के लिए नहीं काटने होंगे कार्यालयों के चक्कर, बिहार सरकार ने कर दी ऐसी व्यवस्था कि...


Scan and join

darsh news whats app qr