भूमि विवादों के निपटारा को लेकर गंभीर हैं डिप्टी सीएम विजय सिन्हा, इस अभियान में तय कर दिया..
पटना: नई सरकार में उप मुख्यमंत्री तथा राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का कमान संभालते ही विजय सिन्हा पूरी तरह से सक्रिय हैं। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कई बार राज्य में माफियागिरी खत्म करने का दावा किया है और लगातार अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा भी कर रहे हैं। शुक्रवार को डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने राजधानी पटना में स्थित अपने आवास पर भूमि सुधार जन कल्याण संवाद का आयोजन किया जिसमें राज्य भर से लोग भूमि संबंधित अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे थे।
यह भी पढ़ें - जिलो में चल रही सरकारी योजनाओं का निरीक्षण करने नवादा पहुंचे CM नीतीश, छात्रों से की बात और किया बड़ा वादा...
कार्यक्रम के दौरान शिकायत लेकर पहुंचे लोगों को संबोधित करते हुए विजय सिन्हा ने कहा कि आज से मैं एक नए अभियान की शुरुआत कर रहा हूँ। इस अभियान के तहत आज हम लोगों से आवेदन लिए हैं और जिला समेत अन्य अधिकारियों के साथ बातचीत कर स्थायी समाधान की व्यवस्था बनायेंगे। मुझे उम्मीद है कि सभी लोगों के सहयोग से सरकार भूमि संबंधी विवादों के निराकरण के लिए उपाय करेगी और लोगों को इससे लाभ मिलेगा। इस संबंध में हम जिलाधिकारियों, डीसीएलआर समेत सभी अधिकारियों के साथ विचार करेंगे और लोगों के शिकायतों पर ससमय कार्रवाई नहीं होने पर अधिकारियों से सवाल भी किया जायेगा और कार्रवाई भी की जाएगी।
यह भी पढ़ें - इस दिन से शुरू हो जायेगा खरमास और फिर रुक जायेंगे मांगलिक कार्य, पढ़ें क्यों नहीं किया जाता है कोई शुभ काम...