प्रकाश पर्व पर पटना आने वाले श्रद्धालुओं को नहीं होगी कोई परेशानी, जिला प्रशासन के साथ ही...
पटना: राजधानी पटना में आयोजित होने वाली 359वें प्रकाश पर्व की तैयारी जोरों पर है। श्रद्धालुओं के आने से लेकर रहने और दर्शन कर मत्था टेकने समेत सभी चीजों पर खास ध्यान दिया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को रेल एसपी राजीव रंजन पटना साहिब रेलवे स्टेशन पहुंचे जहां उन्होंने गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के सदस्यों के साथ एक बैठक की। बैठक में जिला प्रशासन और स्थानीय थाना की पुलिस तथा रेलवे के कई वरीय अधिकारी भी मौजूद रहे। बैठक में यात्री और श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधाओं को लेकर चर्चा की गई।
इस दौरान रेल एसपी ने प्रकाश पर्व के अवसर पर आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि स्टेशन परिसर में सीसीटीवी कैमरे की संख्या बढाई जाएगी साथ ही अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती भी की जाएगी। इसके साथ ही बॉडी वार्म कैमरों की भी संख्या बढाई जाएगी तथा प्रकाश पर्व के दौरान किसी भी तरह के असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। प्रकाश पर्व में शामिल होने आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे स्टेशन पर हेल्प डेस्क बनाये गए हैं।
यह भी पढ़ें - पेयजल आपूर्ति में किसी भी प्रकार की लापरवाही पर होगी कार्रवाई, मंत्री ने पूर्णिया में समीक्षा बैठक में...
रेल एसपी ने बताया कि ठंड को देखते हुए रेलवे स्टेशन परिसर के बाहर अलाव की भी व्यवस्था की जाएगी। गुरुद्वारा आने जाने वाले यात्रियों के वाहनों के लिए पार्किन की अलग से व्यवस्था की जा रही है जबकि बुजुर्ग और बीमार श्रद्धालुओं क लिए व्हीलचेयर की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। श्रद्धालुओं की रात में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गुरुद्वारा प्रबंधन कमिटी के सेवादारों के साथ ही महिला और पुरुष बल की तैनाती की जाएगी ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो।
बता दें कि सिखों के दसवें और अंतिम गुरु गुरु गोविंद सिंह की 359वीं जयंती 6 जनवरी को मनाया जायेगा। गुरु गोविंद सिंह की जयंती को प्रकाश पर्व के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर पंजाब और अन्य राज्यों से भारी संख्या में श्रद्धालु पटना साहिब गुरुद्वारा में मत्था टेकने के लिए पहुँचते हैं।
यह भी पढ़ें - कुंदन कृष्णन बने DG, राज्य सरकार ने बड़ी संख्या में IPS अधिकारियों को क्रिसमस और नये वर्ष का तोहफा दिया...