darsh news

धुरंधर ने अवतार 3 की ओपनिंग पर लगाई ब्रेक, बॉक्स ऑफिस टक्कर जारी

Dhurandhar puts a brake on Avatar 3's opening, box office ba

अवतारः जेम्स कैमरून की बहुप्रतीक्षित फिल्म अवतारः फायर एंड ऐश 19 दिसंबर को वर्ल्डवाइड रिलीज हो चुकी है। रिलीज से पहले ही फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिला और अब बॉक्स ऑफिस पर भी इसका असर दिखाई दे रहा है। फिल्म के तीसरे पार्ट को दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं और थिएटर्स में अच्छी भीड़ उमड़ी। हालांकि भारत में फिल्म को मजबूती से पैर जमाने के लिए कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि इस हफ्ते सिनेमाघरों में धुरंधर ने दबदबा बनाया हुआ है।

बॉक्स ऑफिस  रिपोर्ट्स के अनुसार, अवतार 3 ने पहले दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर लगभग 20 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। यह एक शानदार शुरुआत है, लेकिन धुरंधर ने ओपनिंग डे पर 22 करोड़ रुपये का बिजनेस कर फिल्म की रफ्तार को रोक दिया है। ऐसे में यह साफ है कि अवतार को भारत में आगे बढ़ने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। वहीं अवतार 2 की बात करें तो उसने भारत में पहले दिन 40.3 करोड़ रुपये नेट कलेक्शन किया था, जो अवतार 3 के मुकाबले काफी ज्यादा था।

यह भी पढ़े: कला की नींव पर खड़ा उत्सव, सरस मेला बना बिहार का उत्सव

ऑक्यूपेंसी की बात करें तो इंग्लिश वर्जन में फिल्म ने पूरे दिन का औसत 69.68% ऑक्यूपेंसी रेट दर्ज किया। वहीं हिंदी ऑडियंस ने भी फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स दिया और हिंदी वर्जन की कुल ऑक्यूपेंसी 66.31% रही। वर्ल्डवाइड लेवल पर फिल्म का प्रदर्शन और भी प्रभावशाली रहा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अवतारः फायर एंड ऐश ने दो दिनों के भीतर दुनियाभर में करीब 386 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसके अलावा चीन से भी फिल्म के लिए शानदार आंकड़े सामने आए हैं, जहां ओपनिंग डे पर लगभग 153 करोड़ रुपये का कलेक्शन दर्ज किया गया। शानदार विजुअल्स और कहानी के नए मोड़ दर्शकों को थिएटर तक खींच रहे हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि अवतार 3 भारत में वीकेंड तक कितने रिकॉर्ड बना पाती है।

यह भी पढ़े: अरावली विवाद: नए फैसले पर विकास बनाम पर्यावरण की टकराहट

Scan and join

darsh news whats app qr