darsh news

दिन में कपड़ा, बर्तन फेरी और पेंटिंग काम के बहाने घर की रेकी और रात को चोरी, अंतरजिला लुटेरा गिरोह का 9...

Din mein kapda, bartan pheri aur painting kaam ke bahane gha

Nalanda : नालंदा पुलिस ने लुटेरा गिरोह के सदस्य 9 सदस्य को अस्थावां थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया। लूट की नगदी, हथियार, गहना और कारतूस भी बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक भारत सोनी ने अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता कर बताया कि, दिन में पेंटिंग और कपड़ा का फेरी लगाने का काम करते थे। फिर रात में लूट की घटना को अंजाम देता था। ज़िले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में रात के अंधेरे में घरों में घुसकर हथियार के बल पर लूटपाट करने वाले एक खतरनाक गिरोह का पर्दाफाश किया गया है। वहीं सभी की गिरफ्तारी अस्थावां, हरनौत और बेन थाना क्षेत्रों में हुई है। आपको बता दें कि, तीन बड़ी डकैतियों का खुलासा किया गया है। यह गिरोह बेहद शातिर तरीके से काम करता था। 

गिरोह के सदस्य दिन में बर्तन, कपड़ा बेचने वाले या पेंटिंग का काम करने वाले बनकर गांवों और मुहल्लों में घूमते थे और ऐसे घरों की पहचान करते थे, जिन्हें आसानी से निशाना बनाया जा सके। इनमें से एक अपराधी तो हरनौत में घटनास्थल के पास किराए पर रह रहा था। वहीं पूरी योजना बनाने के बाद, वे रात में एक सूमो गाड़ी से आते थे और हथियार के बल पर लूटपाट कर फरार हो जाते थे। जिले में एक ही तरीके से हो रही लूट की घटनाओं को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष टीम बनाई गई थी। इस टीम ने तकनीकी जांच और गुप्त सूचनाओं के आधार पर गिरोह के सदस्यों की पहचान की और फिर एक साथ कई जगहों पर छापेमारी कर सभी 9 अपराधियों को दबोचा गया। इसके पास से तीन देसी कट्टे, पांच जिंदा गोलियां, कई मोबाइल फोन, 25, 800 रुपए नगद, चांदी के तीन जोड़े पायल, डीवीआर, मिक्सी मशीन और लूट में इस्तेमाल किया गया सूमो भी जब्त किया गया है। पकड़े गए सभी अपराधी पेशेवर हैं और पटना, नालंदा और गया जिले के रहने वाले हैं। इस बड़ी कार्रवाई से इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली है। गिरफ्तार अपराधियों में 28 वर्षीय मो. आलम, 30 वर्षीय मो. मिराज उर्फ घोघा, 38 वर्षीय पप्पू बख्खो, 40 वर्षीय मो. ऐनाम उर्फ भोट्टा, 24 वर्षीय मो. फरकान उर्फ पंडित, 21 वर्षीय मो. झब्बन 28 वर्षीय राज कुमार साह उर्फ कक्कू, 26 वर्षीय एजाज अयूबी और मो. तैयब शामिल है...



नालंदा से मो. महमूद आलम की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr