darsh news

आपदा मंत्री ने किया बैरिया तटबंध का निरीक्षण, दिए सख्त निर्देश

Disaster Minister inspected the Bairia embankment and gave s

प•चम्पारण: बिहार सरकार के आपदा मंत्री नारायण प्रसाद ने आज प•चम्पारण के बैरिया तटबंध का निरीक्षण किया और अधिकारियों को बाढ़ नियंत्रण को लेकर सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हर हाल में श्रीनगर रखही मंगलपुर के पास बालू और बोल्डर से बांध बनाकर नदी की धारा मोड़ने और कटाव को कम करने की व्यवस्था की जाए। मंत्री नारायण प्रसाद ने यह भी कहा कि बारिश से पहले नदी से सेलीटेशन का कार्य पूरा कराना अनिवार्य है, ताकि नदी का गर्भ अपने मूल स्वरूप में लौट सके और बाढ़ का खतरा कम हो। निरीक्षण के दौरान मंत्री ने पूजहा श्रीनगर रखई मंगलपुर से शिवराजपुर तक बांध का जायजा लिया और अधिकारियों को बाढ़ से निजात दिलाने के लिए तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करने के आदेश दिए।

यह भी पढ़े: बिहार के लाल ईशान किशन की टी20 में हुई रि-एंट्री

इस मौके पर जिला पार्षद प्रतिनिधि संजय गुप्ता, बैरिया भाजपा अध्यक्ष किशोर सिंह, भाजपा नेता संतोष कुमार, प्रदेश मंत्री नीरज कुमार उर्फ बबलू, चंद्रशेखर सिंह, दरोगा पटेल सहित कई अधिकारी और स्थानीय नेता मौजूद रहे। मंत्री ने कहा कि इस कार्य में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और हर स्तर पर तैयारियां सुनिश्चित की जाएँगी। अधिकारियों को नदी और तटबंध की नियमित निगरानी करने तथा आवश्यक संसाधन समय पर उपलब्ध कराने के लिए भी निर्देश दिए गए। बेतिया और आसपास के इलाकों में बाढ़ की संभावना को देखते हुए यह निरीक्षण और पूर्व तैयारी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

यह भी पढ़े: रेल दंडाधिकारी न्यायालय की बहाली समेत कई मांगों पर अधिवक्ताओं का हल्ला बोल।

बेतिया से आशीष कुमार की रिपोर्ट ।

Scan and join

darsh news whats app qr