बेलसर गांव में शव मिलने से मचा हड़कंप, हत्या की आशंका
वैशाली: वैशाली जिला के बेलसर थाना क्षेत्र के पटेढ़ा जय राम गांव में सोमवार को एक व्यक्ति का शव लीची के बागान से बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर जमा हो गए और तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी। सूचना के बाद बेलसर थाना अध्यक्ष और पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचे। वहीं, FSL टीम भी मौके पर पहुंची और शव का सैंपल लेकर जांच में जुट गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
यह भी पढ़ें: खाली स्कूल के पीछे छुपा था लाखों का अंग्रेजी शराब, पुलिस ने पकड़ा आरोपित!
मृतक की पहचान झीटकहींया गांव निवासी सुभाष नंद सिंह (37) के रूप में हुई है। वह अपने तीन भाइयों में सबसे छोटे थे और मजदूरी का काम करते थे। सुभाष की पत्नी उन्हें लंबे समय से छोड़ चुकी थी और बच्चे भी उनके साथ नहीं रहते थे। मृतक अपने बड़े भाई और भाभी के साथ रहता था। घटना स्थल उनके घर से लगभग 8 किलोमीटर दूर बताया गया है। सदर एसडीपीओ 02 गोपाल मंडल ने बताया कि शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस ने सभी बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोग इसे सड़क दुर्घटना से जोड़कर देख रहे हैं, लेकिन हत्या की संभावना को भी नकारा नहीं गया है। एसडीपीओ ने बताया कि परिवार की ओर से आवेदन मिलने पर FIR दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: चाय की दुकान में छुपा था गुप्त कारोबार, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा!