darsh news

छपरा में चिकित्सक अपहरण प्रयास का 23 घंटे में खुलासा....

Doctor kidnapping attempt in Chhapra solved within 23 hours.

छपरा: सारण जिले में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए चिकित्सक अपहरण प्रयास मामले का मात्र 23 घंटे में खुलासा कर दिया। इस दौरान पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया, जबकि मुठभेड़ में दो अपराधी घायल हो गए। घायल अपराधियों का इलाज फिलहाल छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है।

घटना शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र की है, जहां शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. सजल कुमार को अपराधियों ने निशाना बनाया था। देर रात अपराधियों ने डॉ. सजल के घर पहुंचकर पहले उनके एक कर्मी नीतीश को जबरन कार में बैठाया और फिर डॉक्टर का अपहरण करने की कोशिश की। अपराधी उन्हें लेकर तेज रफ्तार से शहर के विभिन्न इलाकों में घूमाते रहे। इसी दौरान नगर पालिका चौक के पास घने कुहासे के कारण कार की रफ्तार धीमी हुई, जिसका लाभ उठाते हुए डॉक्टर ने हिम्मत दिखाई और चलते वाहन से छलांग लगा दी। डॉक्टर सुरक्षित बच निकले, जबकि बदमाश फरार हो गए।

यह भी पढ़े: बिहार में पंचायत चुनाव 2026 से पहले होंगे, आरक्षण फिर से तय होगा

घटना की जानकारी मिलते ही सारण के एसएसपी डॉ. कुमार आशीष ने एएसपी राम पुकार सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया। टीम ने तकनीकी और मानव खुफिया इनपुट के आधार पर कड़ी छानबीन की। जांच में एक अन्य चिकित्सक सहित चार संदिग्धों को हिरासत में लिया गया, जिनसे पूछताछ में अहम सुराग मिले। इसी सुराग के आधार पर हथियार बरामदगी के लिए पुलिस दो बदमाशों को प्रभुनाथ सिंह महाविद्यालय के पास लेकर गई, जहां अपराधियों ने अचानक पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी और उन्हें मौके पर दबोच लिया गया। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान रंजन राय और सोनू कुमार के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, इस अपहरण प्रयास के पीछे व्यावसायिक प्रतिद्वंद्विता की साजिश थी। एक चिकित्सक ने अपने प्रतिस्पर्धी को डराने और रास्ते से हटाने के लिए अपराधियों को सुपारी दी थी। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है, साथ ही हथियार बरामदगी और पूरे नेटवर्क की जांच जारी है। तेजी से हुई पुलिस कार्रवाई ने अपराधियों के मनोबल पर विराम लगाते हुए शहर में राहत का माहौल पैदा कर दिया है। छपरा पुलिस की सतर्कता और तत्परता की आम लोगों द्वारा सराहना की जा रही है।

यह भी पढ़े: हिमालय के पहाड़ो में छुपा है 60 साल पुराना परमाणु रहस्य

Scan and join

darsh news whats app qr