darsh news

बाद में मत कहना कि..., CM नीतीश को मिली पाकिस्तान से धमकी, वीडियो संदेश जारी कर कहा...

Don't say later that...

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक हरकत पर पूरे देश में सियासी घमासान तो मचा ही है दूसरी तरफ अब विदेश से भी उन्हें धमकी मिलने लगी है। इस मामले में अब पाकिस्तान का डॉन शहजाद भट्टी ने एक वीडियो जारी कर धमकी दी है साथ ही कहा है कि नीतीश कुमार माफ़ी मांग लें। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पाकिस्तान से मिली धमकी के बाद अब सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई है।

पाकिस्तानी डॉन ने कहा कि बीते दिनों बिहार में क्या हुआ सबने देखा ही होगा। एक बड़े पद पर बैठा व्यक्ति एक मुस्लिम महिला के साथ इस तरह का व्यवहार करता है फिर मुझ पर आरोप लगाये जाते हैं कि शहजाद भट्टी ने ये कर दिया वह कर दिया। उस व्यक्ति के पास अभी समय है, माफ़ी मांग ले और यदि माफ़ी नहीं मांगता है तो देश के संबंधित संस्थान कार्रवाई करे। बाद में मुझे मत कहना कि पहले नहीं बताया।

यह भी पढ़ें        -      गाँधी मैदान के प्रबंधन व सौंदर्यीकरण की समीक्षा, शारीरिक अभ्यास पर तत्काल रोक

बता दें कि बीते दिन नवनियुक्त आयुष चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र वितरण के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक महिला चिकित्सक का हिजाब खोल दिया था और हंसते हुए कहा था कि क्या है ये सब। नीतीश कुमार के इस हरकत का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और अब इस मामले में देश में सियासी घमासान तो मचा ही है, विदेश से भी धमकी मिलने लगी है। बता दें कि यह वही शहजाद भट्टी है जिसने बीते दिनों गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को धमकी दी थी और उससे अपना रिश्ता तोड़ने की भी बात कही थी।

यह भी पढ़ें        -      पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के बेटे इस टीम से खेलेंगे IPL में, दुबई में आयोजित ऑक्शन में...


Scan and join

darsh news whats app qr