darsh news

सरस्वती पूजा के लिए इतना चंदा दो नहीं तो..., राजधानी में छात्र कर रहे दबंगई पुलिस ने कई को पकड़ा...

Donate this much money for Saraswati Puja, otherwise...

पटना: बसंत पंचमी का समय अब नजदीक आ गया है और छात्र सरस्वती पूजा की तैयारी में जोरशोर से जुटे हुए हैं। हर तरफ सरस्वती पूजा करने वाले छात्र अपनी तैयारी को अंतिम रूप दे रहे हैं इस बीच राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आई है, जहां सरस्वती पूजा करने वाले छात्र व्यवसायियों से मनमाना चंदा मांग रहे हैं और नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दे रहे हैं। इस मामले में पुलिस ने एक अपराधी के साथ ही कई छात्रों को पकड़ा गया है साथ ही पुलिस ने अन्य छात्रों को नियम के अनुसार काम और पूजा करने की नसीहत दी है।

मामले की जानकारी देते हुए पटना सिटी एसपी सेंट्रल दीक्षा ने बताया कि बीते दिनों कदमकुआं थाना में जनता दरबार के दौरान कुछ व्यवसायियों ने शिकायत दर्ज कराई थी कि विभिन्न हॉस्टलों में रहने वाले छात्र मनमाना चंदा मांग रहे हैं और नहीं देने पर विभिन्न तरह की धमकी दे रहे हैं। इस मामले में कदमकुआं थाना की पुलिस ने एक मामला दर्ज करते हुए छानबीन शुरू की और जब छापेमारी की तो एक पुराने कांड का आरोपी अंकित पटेल भी गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध किसी व्यक्ति को गोली मार कर जख्मी करने का आरोप है जिसे जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें       -    JDU से सीएम नीतीश को 'भारत रत्न' दिए जाने की उठी मांग, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कर दिया बड़ा एलान...

इसके साथ ही सिटी एसपी सेंट्रल दीक्षा ने बताया कि पुलिस की कार्रवाई में बीएन कॉलेज के तीन छात्रों को भी पकड़ा गया है और उन्हें विधिवत आगे फॉरवर्ड करते हुए कार्रवाई की जा रही है। पुलिस इलाके में लगातार गश्ती कर रही है साथ ही हम स्थानीय लोगों से अपील करते हैं कि इन लोगों के रंगदारी में सहयोग न करें और किसी भी मामले की सूचना स्थानीय पुलिस या हमें दें हम त्वरित कार्रवाई करेंगे। इसके साथ ही हॉस्टलों में रह रहे छात्रों से भी हम अपील करते हैं कि सरस्वती पूजा आस्था के साथ मनाएं न कि रंगदारी से चंदा वसूली कर।

इस दौरान सिटी एसपी सेंट्रल दीक्षा ने बताया कि अगर हॉस्टल के नाम पर कोई भी छात्र अगर रंगदारी और दबंगई करने की कोशिश करेंगे तो उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। क्योंकि कुछ छात्रों की वजह से अन्य छात्रों को भी परेशानी होती है। वहीं उन्होंने सरस्वती पूजा से पहले पटना के हॉस्टल की छानबीन की जाएगी और अन्य जरुरी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सरस्वती पूजा के दौरान जुलुस और होने वाले हिंसा को लेकर कहा कि शांतिपूर्वक जुलुस निकालने के लिए पुलिस हर संभव कार्रवाई कर रही है। पिछली बार भी पुलिस तैनात थी। इस बार भी हमलोग हर जरूरी कदम उठाएंगे।

यह भी पढ़ें       -    जदयू विधायक भगवान सिंह कुशवाहा की धर्मपत्नी स्व ऊषा कुमारी की पुण्य स्मृति में आयोजित शोक सभा में शामिल हुये मुख्यमंत्री


Scan and join

darsh news whats app qr