darsh news

नशे ने मचा दिया परिवार में कोहराम, बेटे की मौत पर रोते हुए मां की भी चली गई जान...

Drug addiction has wreaked havoc in the family.

पटना: बीती राजधानी पटना से एक दर्दनाक और सनसनीखेज मामला समें आया है जिसके बारे में जिसने भी सुना सन्न रहा गया। राजधानी पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के दमरिया में बीती रात पारिवारिक तनाव और नशे की वजह से एक युवक ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली जिसके बाद उसकी मां की भी मौत हो गई। घटना की जानकारी जिसे भी लगी वह सन्न रहा गया और आसपास के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

स्थानीय लोगों के अनुसार दमरिया निवासी छोटू मियां पटना के एक होटल में कुक का काम करते हैं। उनका एक बेटा लंबे समय से नशे का आदी था और वह ड्रग्स लेता था। इस वजह से आये दिन घर में तनाव का माहौल रहता था और लोग तनाव में रहते थे। छोटे भाई के नशे का लत और पारिवारिक तनाव की वजह से घर का बड़ा बेटा मोहम्मद वाजिद बीती रात अपने ही घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद जब मृतक की मां ने उसे झूलता हुआ देखा तो वह अपने बेटे के शव से लिपटकर रोने लगी और इसी दौरान उसे हार्ट अटैक आ गया तथा बेटे के शव के पास ही उसने भी दम तोड़ दिया। 

यह भी पढ़ें     -       विश्व का सबसे बड़ा शिवलिंग पहुंचा बिहार, इस मंदिर में होगा स्थापित, पूजा अर्चना के साथ...

घटना की जानकारी मिलने के बाद पूरे मोहल्ले में कोहराम मच गया और लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। आनन फानन में लोगों ने मां बेटे को अस्पताल पहुँचाया लेकिन डॉक्टर ने उन्हें  मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया जबकि मोहल्ले के लोग भी सन्न रह गये। लोग नशे की लत की वजह से हुई इस घटना को बता रहे हैं वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई।

यह भी पढ़ें     -       राजधानी में एनकाउंटर और DGP की चेतावनी का भी नहीं है असर, पटना में सरेआम एक व्यक्ति को अपराधी ने मारी गोली...


Scan and join

darsh news whats app qr