darsh news

ड्रग–टेरर मॉड्यूल का पर्दाफाश: हथियारों संग पूर्व सैनिक रक्सौल से गिरफ्तार

Drug-terror module busted: Ex-army man arrested with weapons

मोतिहारी: पूजब पोलिवे की स्पेशल ऑपरेशन सेल ने मोतिहारी के रक्सौल बॉर्डर से भारतीय सेना के एक पूर्व जवान राजबीर सिंह उर्फ फौजी को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि राजबीर नेपाल के रास्ते विदेश जाने की कोशिश कर रहा था। गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से 500 ग्राम हेरोइन और एक हैंड ग्रेनेड मिला है। पुलिस के अनुसार राजबीर ड्रग और हथियारों के नेटवर्क से जुड़ा हुआ था। यह मामला अब पुलिस की जांच में है। राजबीर सिंह ने साल 2011 में सेना ज्वाइन की थी। लेकिन 2025 में एक जासूसी मामले में नाम आने के बाद वह सेना से अलग हो गया था।

यह भी पढ़े: CM नीतीश आज दिल्ली रवाना, बड़े नेताओं से होगी मुलाकात

राजबीर का एक साथी चिराग भी पंजाब पुलिस के हाथ लग चुका है। चिराग से 407 ग्राम हेरोइन और एक पिस्टल मिली है। पुलिस का कहना है कि चिराग राजबीर के लिए सामान पहुंचाने का काम करता था। पुलिस का यह भी दावा है कि हरियाणा के सिरसा में महिला पुलिस थाने पर हुए ग्रेनेड हमले की साजिश में भी दोनों का नाम सामने आया है। इस आरोप की जांच अभी जारी है। पुलिस पूछताछ में यह जानकारी भी सामने आई है कि राजबीर ने पाकिस्तान के लोगों से सोशल मीडिया के जरिए संपर्क बनाया था। इसके बाद ड्रग्स और पैसों का लेन-देन होने लगा। पुलिस अधिकारी कह रहे हैं कि यह एक बड़ा नेटवर्क है और इसके दूसरे लोगों की तलाश की जा रही है। आगे की जानकारी जांच के बाद सामने आएगी।

यह भी पढ़े: शिक्षकों ने दी चेतावनी- अगर मांगे पूरी भी हुई तो …

Scan and join

darsh news whats app qr