सुपौल में चल रहा था नशीली गोलियों का खेल! मेडिकल एजेंसी पर पुलिस की अचानक छापेमारी
सुपौल जिले में नशीली दवाओं की अवैध बिक्री के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक मेडिकल एजेंसी का खुलासा किया है। सदर थाना क्षेत्र के लोहिया नगर चौक, विलियम्स रोड स्थित हेल्थ फर्स्ट मेडिकल एजेंसी में बिना चिकित्सकीय पर्चे के नशीली दवाओं की बिक्री की गुप्त सूचना पर पुलिस ने सघन जांच अभियान चलाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस को लंबे समय से उक्त मेडिकल एजेंसी में प्रतिबंधित और नशीली दवाओं की अवैध बिक्री की शिकायतें मिल रही थीं। इसी क्रम में सदर थाना प्रभारी रामसेवक रावत के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें सब-इंस्पेक्टर अभिषेक और सब-इंस्पेक्टर पूनम कुमारी शामिल थीं।
यह भी पढ़ें; शराबबंदी पर भारी नालंदा का यह वीडियो, सवालों के घेरे में पुलिस कार्रवाई
पुलिस टीम ने जब मेडिकल एजेंसी की जांच की तो पाया गया कि बिना किसी वैध चिकित्सकीय पर्चे के नशीली दवाओं की खुलेआम बिक्री की जा रही थी। जांच के दौरान एजेंसी से Anxit 0.25 की 124 गोलियां और Anxit 0.5 की 74 गोलियां बरामद की गईं। ये दोनों दवाएं नशीली श्रेणी में आती हैं और इनकी बिक्री केवल डॉक्टर के वैध पर्चे पर ही की जा सकती है। पुलिस ने बरामद सभी नशीली दवाओं को जब्त कर लिया है और मेडिकल एजेंसी संचालक से संबंधित लाइसेंस व आवश्यक कागजातों की मांग की गई है। मामले की जानकारी औषधि नियंत्रण विभाग को भी दे दी गई है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें: सुपौल NH-27 पर बड़ा खुलासा: बोलेरो में 451 किलो गांजा बरामद
इस संबंध में सुपौल के पुलिस अधीक्षक सरथ आर एस ने बताया कि नशीली दवाओं की अवैध बिक्री समाज, खासकर युवाओं के भविष्य के लिए गंभीर खतरा है। दोषी पाए जाने पर संबंधित मेडिकल एजेंसी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि कहीं भी बिना पर्चे के नशीली दवाओं की बिक्री की जानकारी मिले, तो तुरंत पुलिस या प्रशासन को सूचित करें, ताकि ऐसे अवैध कारोबार पर समय रहते रोक लगाई जा सके।