उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का बयान


Edited By : Alok Kumar
Thursday, May 01, 2025 at 04:58:00 PM GMT+05:30उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का प्रेस कांफ्रेंस
कल का दिन 30 अप्रैल 2025 को पीएम मोदी के नेतृत्व में जो फैसला लिया
जातीय जनगणना का उसके लिए बिहार सरकार और बिहार बीजेपी की तरफ से बधाई और धन्यवाद देना चाहता हूं
राजनीतिक विषयों की कैबिनेट ने जातियों की गणना को आने वाले सेंसेक्स में शामिल किया जाएगा
2010 में तत्कालीन पीएम मनमोहन सिंह ने लोक सभा में कहा था
जातीय गणना को हम कैबिनेट में लाएंगे
उस समय पी चिदंबरम से विरोध किया था
इंदिरा गांधी , राजीव गांधी और सोनिया गांधी ने जातीय जनगणना का विरोध किया था
बिहार में एनडीए की सरकार ने जातीय गणना कराने का निर्णय किया
NDA की सरकार में बीजेपी के सभी मंत्रियों ने कैबिनेट में समर्थन दिया था तब जातीय गणना हुई
आज आज कुछ लोग पटाखा छोड़ रहे हैं और मिठाईयां खिला रहे हैं 4 सदस्य वाली पार्टी लोक तंत्र में को मजाक समझती है
99 सांसद वाली पार्टी भी कह रही है हमारे दबाव में लिया गया
अब लगता है पीएम मोदी के सभी फैसले से तेजस्वी और राहुल गांधी समर्थन देंगे
लालू यादव 10 साल UPA के लॉट रहे लेकिन कुछ नहीं करवा पाए
कांग्रेस और राजद के लोग जो बोल रहे हैं उनके पास कोई काम नहीं है
ये लोग राजनीतिक रोटी सेकना चाहते हैं
ये काम भी नहीं करने वाले लोग हैं
ये लोग जातीय जनगणना का विरोध करते थे और सत्ता में रहते हुए कोई काम नहीं किया
सामाजिक न्याय जनता के बीच काम करने से होता
सीएम नीतीश कुमार बदलता हुआ बिहार बुक लॉन्च किया है