darsh news

बांका में भी ED की छापेमारी, जानें वजह..

ED raids in Banka too, know the reason

Banka :-  प्रवर्तन निदेशालय (ED ) की टीम झारखंड की बहुचर्चित बोकारो वन भूमि घोटाले के सिलसिले में बिहार, झारखंड aur उड़ीसा में कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.इस कड़ी में बांका जिले में राजवीर कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक विमल अग्रवाल के आवास और कार्यालय पर छापेमारी की। यह रेड डैम रोड स्थित उनके निजी आवास और कार्यालय पर की गई। विमल अग्रवाल, बौंसी बाजार के निवासी हैं।


ईडी की यह छापेमारी केवल बांका तक सीमित नहीं रही। इसके साथ-साथ झारखंड और ओडिशा के विभिन्न स्थानों पर भी एकसाथ दबिश दी गई। कुल मिलाकर तीनों राज्यों में एक दर्जन से ज्यादा जगहों पर छापेमारी हुई।सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई झारखंड के बोकारो जिले में वर्ष 2022 में सामने आए वन भूमि घोटाले से जुड़ी है। आरोप है कि वन विभाग की भूमि को अवैध तरीके से खरीदा और बेचा गया था। इस मामले की शुरुआती जांच झारखंड पुलिस की सीआईडी ने की थी, लेकिन अब ईडी इसमें मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से जांच कर रही है। इस संबंध में पहले ही एफआईआर दर्ज हो चुकी है।

गौरतलब है कि विमल अग्रवाल की कंपनी पर इससे पहले भी विभागीय कार्रवाई हो चुकी है। 26 सितंबर 2023 को उनके ठिकानों पर जीएसटी विभाग ने भी छापेमारी की थी। बताया जा रहा है कि विमल अग्रवाल के पास एक मेडिकल शॉप भी है।ईडी की टीमों ने उनके दस्तावेजों और वित्तीय लेनदेन से जुड़ी तमाम जानकारी खंगाली है। 

 बांका से दीपक कुमार सिंह की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr