बिहार में ED की बड़ी कार्रवाई, भ्रष्ट अधिकारी की पौने तीन करोड़ की संपत्ति की जब्त...
पटना: बिहार में भ्रष्ट सरकारी अधिकारी और कर्मियों की अकूत संपत्ति जब्त करने का सिलसिला शुरू हो गया है। नए वर्ष की शुरुआत के साथ ही ED ने बड़ी कार्रवाई की है और बिहार के एक भ्रष्ट अधिकारी की करीब पौने तीन करोड़ रूपये की संपत्ति जब्त की है। बताया जा रहा है कि यह संपत्ति अवैध रूप से भ्रष्टाचार से अर्जित की गई थी जिसे अब ED ने मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम 2002 के तहत जब्त कर ली है।
मिली जानकारी के अनुसार ED पटना जोनल कार्यालय ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (NHAI) से जुड़े एक मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए तत्कालीन डिप्टी जनरल मैनेजर प्रभांशु शेखर की करीब 2.85 करोड़ रूपये की चल अचल संपत्ति को अस्थायी रूप से जब्त किया है। ED के अनुसार जब्त की संपत्ति अवैध रूप से भ्रष्टाचार से अर्जित की गई थी। जब्त संपत्तियों में बिहार और दिल्ली में स्थित फ्लैट और जमीन समेत कई बैंक खातों में जमा रकम, सोना चांदी के आभूषण, बीमा पॉलिसी में निवेश और अन्य चल संपत्ति शामिल हैं।
यह भी पढ़ें - राजधानी में अपराधियों ने सरेआम की एक व्यक्ति की हत्या, बेटे का इलाज करवाने गया था मृतक...
जांच एजेंसी की मानें तो इन संपत्तियों का स्रोत प्रभांशु शेखर की वैध आय से मेल नहीं खाता है। जिसे आरोपी ने अपने परिवार के सदस्यों के खाते और संपत्तियों में लगा कर छिपाने की कोशिश कर रहा था। इसी आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग के गंभीर संकेत मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई है। ED ने बताया कि फ़िलहाल सभी संपत्तियों को अस्थायी रूप से अटैच किया गया है और आगे की प्रक्रिया जारी है। मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें - 31 वर्ष पुराने मामले में कोर्ट ने 5 आरोपियों को माना दोषी, जघन्य आरोप पर इस दिन आएगा फैसला...