darsh news

सिपाही भर्ती परीक्षा से पहले EOU की बड़ी कार्रवाई, संजीव मुखिया गैंग का सदस्य कुख्यात गिरफ्तार, BPSC TRE3...

EOU takes major action before constable recruitment exam

पटना: राज्य में परीक्षाओं में पेपर लीक की घटना को रोकने के लिए बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई लगातार कार्रवाई कर रही है। बुधवार को बिहार पुलिस में चालक सिपाही भर्ती परीक्षा और 14 दिसंबर को होने वाली परिवहन विभाग के प्रवर्तन अवर निरीक्षक की परीक्षा से पूर्व EOU एक बार फिर पेपर लीक से जुड़े मामले को रोकने के लिए छापेमारी कर रही है

इसी कड़ी में EOU ने गुप्त सूचना के आधार पर शेखपुरा निवासी कुख्यात परीक्षा माफिया संजय कुमार प्रभात को सोमवार को राजधानी पटना में गिरफ्तार किया। संजय कुमार प्रभात पर बीते मार्च 2024 में आयोजित परीक्षा में BPSC TRE3 परीक्षा पेपर लीक में भी वांछित था जिसका अनुसंधान EOU कर रहा है। वह कुख्यात संजीव मुखिया गिरोह का सदस्य है

यह भी पढ़ें   -      कृषि विभाग ने बताया कमाई का नया फ़ॉर्मूला, इस काम में सरकार देगी मदद होगा लाखों का फायदा...

गिरफ्तारी के बाद EOU की पूछताछ में गिरफ्तार कुख्यात ने बताया कि इसने विभिन्न परीक्षाओं में पेपर लीक कर काफी धन अर्जित किया है। उसने BPSC TRE3 परीक्षा में भी प्रत्येक अभ्यर्थी से कम से कम एक लाख रुपया कमीशन के रूप में कमाई की। अगले परीक्षा के लिए भी वह एक बार फिर से अभ्यर्थियों से एडमिट कार्ड इत्यादि जमा कर रहा था और सभी को परीक्षाओं में सेटिंग का आश्वासन दे रहा था। BPSC TRE3 परीक्षा मामले में 289 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है साथ ही अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है

यह भी पढ़ें   -      शिक्षा मंत्री ने किया साफ 'इस दिन से शुरू हो जाएगी TRE-4 की प्रक्रिया


Scan and join

darsh news whats app qr