darsh news

पहले चलाता था चाय की दुकान अब घर से बरामद हुआ एक करोड़, पुलिस ने मामले का किया खुलासा...

Earlier he used to run a tea shop, now Rs 1 crore was recove

गोपालगंज: गोपालगंज पुलिस ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति के घर छापेमारी कर एक करोड़ रूपये से अधिक की राशि बरामद की थी। पुलिस ने इस दौरान तीन लोगों को हिरासत में भी लिया था जिससे पूछताछ चल रही है। अब पुलिस ने इतनी बड़ी रकम का खुलासा भी कर लिया है। मामले में बात करते हुए साइबर डीएसपी अवंतिका दिलीप कुमार ने बताया कि जिस व्यक्ति के घर से इतनी बड़ी रकम बरामद की गई है वह पहले चाय का दुकान चलाता था।

साइबर डीएसपी अवंतिका दिलीप कुमार ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थावे थाना क्षेत्र के कविलाशपुर गाँव में छापेमारी कर एक करोड़ 5 लाख 49 हजार 850 रूपये, 85 एटीएम कार्ड, 75 बैंक पासबुक, 28 चेकबुक, कई आधार कार्ड, दो लैपटॉप, तीन मोबाइल फोन और एक कार जब्त किया है साथ ही तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस पूछताछ में पता चला कि जिस व्यक्ति के घर छापेमारी की गई थी वह पहले चाय की दुकान चलाता था लेकिन बाद में उसने साइबर फ्रॉड करना शुरू कर दिया। 

यह भी पढ़ें    -    पुलिस का स्टीकर लगा तेज प्रताप यादव का चुनाव प्रचार, वैशाली पुलिस ने तेज पूर्व मंत्री के विरुद्ध दर्ज किया मामला...

साइबर फ्रॉड से रूपये कमाने के बाद उसने धीरे धीरे एक बड़ा नेटवर्क बनान शुरू किया और दूसरे राज्यों से भी पैसे मंगवाने लगा। उन्होंने बताया कि ये लोग फर्जी कॉल और ऑनलाइन ठगी के माध्यम से लोगों से बैंक अकाउंट डिटेल्स हासिल करते थे और फिर विभिन्न खातों में रूपये ट्रान्सफर करवाते थे और उस रकम को बैंक से निकाल लेते थे। संभव है कि इनके नेटवर्क अन्य जिलों और राज्यों तक फैले हो सकते हैं। फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

डीएसपी ने कहा कि यह बरामदगी अब तक की सबसे बड़ी साइबर कार्रवाई में से एक है। प्रारंभिक पूछताछ में कई अहम सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर आगे की छापेमारी की तैयारी चल रही है। पुलिस को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में कई और गिरफ्तारियां होंगी और देश के विभिन्न हिस्सों में फैले खातों की कड़ियां सामने आएंगी।

यह भी पढ़ें    -    नामांकन के बाद लालू यादव ने उम्मीदवार से वापस ले लिया समर्थन, चुनाव आयोग को पत्र लिख कहा...


Scan and join

darsh news whats app qr