BPSC TRE-4 परीक्षा को लेकर शिक्षा मंत्री ने की बड़ी घोषणा, बच्चों के पाठ्यक्रम को लेकर भी कहा...
पटना: बिहार में नई सरकार के गठन के साथ ही नीतीश कुमार की सरकार अपने वादे के अनुसार रोजगार और नौकरी देने की दिशा में काम करने में जुट गई हैl बुधवार को राजधानी पटना में मीडिया से बात करते हुए शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने बड़ी घोषणा कर दीl उन्होंने एक तरफ राज्य में शिक्षा की गुणवत्ता बेहतर होने का दावा किया तो दूसरी तरफ BPSC TRE-4 परीक्षा को लेकर भी बड़ी बात कह दीl
राजधानी पटना में आयोजित मेधा दिवस समारोह के अवसर पर छात्रों को सम्मानित करने के बाद मीडिया से बात करते हुए शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि हमारे राज्य में शिक्षा व्यवस्था में लगातार सुधार हो रहा हैl हमारी सरकार शिक्षा व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने में लगी हुई हैl विगत कई वर्षों से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति देश भर में सबसे पहले मैट्रिक और इंटर परीक्षा का परिणाम घोषित कर रहा है, इतना ही नहीं राज्य में कदाचार मुक्त परीक्षा भी आयोजित किये जा रहे हैंl इन सबके कारण ही बिहार शिक्षा विभाग को प्रधानमंत्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका हैl
यह भी पढ़ें - बिहार की पुलिस अब झुकने के लिए तैयार नहीं, सारण में लगातार दूसरे दिन मुठभेड़, दो अपराधी...
इस दौरान शिक्षा मंत्री ने AI को लेकर कहा कि अब बच्चों के पाठ्यक्रम को नई टेक्नोलॉजी के साथ संतुलित किया जाना आवश्यक है और बच्चों को अभी से नई टेक्नोलॉजी के संबंध में ज्ञान देना जरुरी हैl हमें यह भी ध्यान रखना है कि बच्चे सिर्फ टेक्नोलॉजी की तरफ ही आकर्षित न हों इसलिए संतुलित पाठ्यक्रम बनाने की कोशिश की जा रही हैl इस दौरान उन्होंने BPSC TRE-4 परीक्षा को लेकर कहा कि मैंने पहले भी कहा है और अभी भी कह रहा हूँ कि बहुत ही जल्द परीक्षा आयोजित की जाएगीl राज्य में अब शिक्षकों की कमी नहीं है लेकिन थोड़ी बहुत कमी जो भी है उसे जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा और इसके लिए विभागीय प्रक्रियाएं लगातार चल रही हैl
यह भी पढ़ें - बिहार में लाख दावों के बावजूद अपराधी बेख़ौफ़, अररिया में बीच रास्ते शिक्षिका को भूना...
पटना से कुमार मनीष की रिपोर्ट