darsh news

कटोरा विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई को गोली मार दी, फिर..

Elder brother shot and killed younger brother in a bowl disp

Nalanda :- महज एक कटोरा के विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई की गोली मार हत्या कर दी. यह घटना नालंदा जिले के खुदागंज थाना क्षेत्र के शोभा बिगहा गांव की है. घटना से गांव में सनसनी फ़ैल गई. 

मृतक की पहचान रामाधीन यादव के 30 वर्षीय पुत्र अजित कुमार के तौर पर हुई है. घटना के संबंध में मृतक के पिता रामाधीन यादव ने बताया कि वह रोड पर वाले मकान में पत्नी के साथ रहते हैं. जबकि दोनों भाई गांव वाले घर में रहते थे. एक जगह रहने की वजह से दोनों भाइयों की पत्नी एक दूसरे पर कटोरा चोरी होने का विवाद हुआ तो पहले दोनों भाईयों की पत्नियों के बीच जमकर झगड़ा हुआ. आरोपी बड़ा भाई की सुजीत की पत्नी का आरोप था कि  मृतक अजित कुमार का बेटा कटोरा चोरी कर लिया है. उसी बात को लेकर इतना विवाद बढ़ा कि बड़ा भाई छोटे भाई के ख़ून का प्यासा हो गया और अवैध हथियार निकाल कर गोली मार दिया. गोली अजित के पेट में लगी और वह गिर गया. जब तक मृतक की पत्नी गांव वालों के सहयोग से ज़ख़्मी पति को इलाज के लिए ले जाता तब तक तब तक रास्ते में उसकी मौत हो गई. 

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौक़े पर पहुंच शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहार शरीफ भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई है. वहीं, घटना के संबंध में खुदागंज थानाध्यक्ष जय प्रकाश ने बताया कि दोनों भाइयों के औरतों के बीच बर्तन चोरी करने को लेकर विवाद हुआ उसी आवेश में बड़े भाई ने छोटे भाई को गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया है. पुलिस शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौप आगे की कार्रवाई में जुट चुकी है. आरोपी हत्यारा भाई की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है.


नालंदा से मो. महमूद आलम की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr