पटना के कसहा दियारा में बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या कर शव को खेत में फेंका.

Patna :- बुजुर्ग दंपति की हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया गया, खेत में शव मिलने की सूचना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी है.
डबल मर्डर की घटना पटना जिले के मोकामा प्रखंड के मरांची थाना क्षेत्र स्थित कसहा दियारा गांव की है. स्थानीय लोगों ने खेत में बुजुर्ग महिला पुरुष का शव देखा. इसके बाद मरांची थाना को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही थानेदार अवधेश कुमार के साथ सर्किल इंस्पेक्टर संजय कुमार और बाढ़ अनुमंडल के एएसपी राकेश कुमार मौके पर पहुंचे, और पूरे मामले की छानबीन की. मृतक बुजुर्ग दंपति की पहचान अभी नहीं हो पाई है. इस संबंध में एएसपी राकेश कुमार ने बताया है कि ऐसा लगता है कि बुजुर्ग दंपति की हत्या कर यहां शव को ठिकाने लगाया गया है.पुरुष के सिर पर चोट के निशान है वहीं महिला शरीर में कई जेवर भी हैं. इसका मतलब यह लूटपाट का मामला नहीं लगता है. पुलिस शवों के पहचान की कोशिश कर रही है ताकि पूरे मामले का पता लगाया जा सके.