darsh news

दिल्ली में चुनाव प्रचार खत्म,अब वोटिंग की तैयारी..

Election campaign ends in Delhi, now preparations for voting

Delhi :- दिल्ली विधानसभा चुनाव का प्रचार खत्म हो गया है और सबकी नज़रें 5 फरवरी को होने वाली मतदान को लेकर है जिसकी तैयारी चुनाव आयोग द्वारा पूरी की जा रही है. 

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन तीनों प्रमुख दलों के नेताओं ने प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृह मंत्री अमित शाह, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत कई बड़े नेताओं ने चुनाव प्रचार में अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाएं की और उन्हें जिताने की अपील की हैं. तीनों पार्टी की तरफ से इस बार कई बड़ी घोषणाएं की गई है जिसमें नगद राशि के सहयोग की बात के वादे किए गए हैं. इस चुनाव में विभिन्न नेताओं द्वारा एक दूसरे पर राजनीतिक हमले के साथ ही व्यक्तिगत हमले भी किए गए हैं, चुनाव आयोग पर भी कार्रवाई करने में भेदभाव का आरोप लगा है.

 बताते चलें कि 5 फरवरी को 70 विधानसभा के लिए वोटिंग होगी, जिसमें कुल 699 प्रत्याशियों के भाग का फैसला होगा. पिछली बार 2020 में 668 और 2015 में 673 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. इस बार की सबसे बड़ी हॉट सीट नई दिल्ली है जहां दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी से प्रत्याशी हैं तो दूसरी ओर भाजपा से पूर्व मुख्यमंत्री साहेब सिंह वर्मा के बेटे और सांसद रहे प्रवेश वर्मा और कांग्रेस से पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित हैं. इस नई दिल्ली विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा 23 प्रत्याशी हैं.

Scan and join

darsh news whats app qr