नालंदा में पुलिस के पहुंचते ही अपराधियों ने शुरू कर दी ताबरतोड़ फायरिंग, फिर मचा हड़कंप..


Edited By : Arun Chourasia
Tuesday, April 29, 2025 at 08:34:00 PM GMT+05:30Nalanda :- अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर नालंदा में ताबड़तोड़ फायरिंग होने लगी जिसके बाद पुलिस की टीम ने भी जवाबी फायरिंग की जिसके बाद अपराधी भाग निकले..घटना नालंदा जिले के इस्लामपुर थाना क्षेत्र की है.
पुलिस गुप्त सूचना पर आपराधिक योजना बना रहे अपराधी को पकड़ने गई थी. दो ASI सहित 3 पुलिस कर्मी इस घटना में बाल बाल बचे. घटना की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस और हिलसा अनुमंडल के दोनों डीएसपी सुमित कुमार एवं गोपाल कृष्ण मौक़े पर पहुंच मामले की जांच में जुटे . घटना से इलाक़े में दहशत का माहौल है. जब तक पुलिस बल घटनास्थल पहुंचती तब तक अपराधी वहां से भाग निकला.
मिली जानकारी के अनुसार अपराधी की सूचना मिलने पर बाइक से ही 3 पुलिस वाले उसे पकड़ने गए तभी अपराधियों को पुलिस की भनक लगते ही फायरिंग शुरू कर दिया और दोनों तरफ़ से फायरिंग होने लगी फ़िर अपराधी खुद को घिरता देख मौके का फायदा उठाकर भाग निकला. इस घटना में शामिल संतोष कुमार उर्फ़ लाल बादशाह एक पेशेवर अपराधी है और अपने सहयोगियों के साथ बड्डी खंधा में शराब का सेवन कर रहे थे.
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक भारत सोनी ने बताया कि इस्लामपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि रोहिनीपुर गांव निवासी रमेश उर्फ़ रामानंद यादव का पुत्र संतोष कुमार उर्फ़ लाल बादशाह बड्डी गांव के खंधा में अपने सहयोगियों के साथ शराब का सेवन कर रहा है, और साथ ही किसी बड़ी आपराधिक घटना की योजना बना रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जिसकी भनक लाल बादशाह एवं उसके सहयोगियों को लगी तो भागने के क्रम में पुलिस से बचने के लिए फायरिंग शुरू कर दिया. पुलिस ही पीछे नहीं हटी और अपराधियों को पकड़ने के लिए जवाबी फायरिंग किया. जिसमें दोनों ओर से 30 से अधिक गोलियां चली. लेकिन अपराधी वहां से भाग निकला. संतोष कुमार उर्फ़ लाल बादशाह के साथ कुछ अन्य सहयोगियों की भी पहचान कर ली गई है. इनमें नीतीश कुमार, जयराम कुमार, और मिथलेश कुमार उर्फ़ चूलिया के तौर पर किया गया है. अन्य लोगों की पहचान में भी पुलिस जुट चुकी है. इस संबंध में हिलसा अनुमंडलीय डीएसपी सुमित कुमार और गोपाल कृष्ण के अलावा आसपास के सभी थानों की पुलिस अपराधियों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
नालंदा से महमूद आलम की रिपोर्ट