BPSC अभ्यर्थियों का प्रदर्शन: 300 नंबर लाने के बाद भी नहीं हुआ चयन! आखिर क्या है Weightage का सच?
पटना: बीपीएससी (बिहार लोक सेवा आयोग) की असिस्टेंट इंजीनियर (AE) परीक्षा में 25% weightage को लेकर इंजीनियर छात्रों में विवाद बढ़ गया है। Patna के विश्वेश्वरैया भवन के बाहर कई छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और मांग कर रहे हैं कि नियम के अनुसार इसे सही तरीके से लागू किया जाए।
25% weightage क्या है और क्यों दिया जाता है?
बीपीएससी कुछ तकनीकी और गैर-तकनीकी परीक्षाओं में अनुभवधारी उम्मीदवारों को अतिरिक्त अंक देने का प्रावधान करती है। इसे weightage कहा जाता है। AE परीक्षा में संविदा या contract कर्मचारी जिनका अनुभव होता है, उन्हें परीक्षा में अधिकतम 25% अंक तक का लाभ दिया जाता है। इसका उद्देश्य उन उम्मीदवारों को प्रोत्साहित करना है जिन्होंने विभाग में पहले से काम किया है और अनुभव हासिल किया है।
Contract student कौन होता है?
Contract student या संविदा कर्मचारी ऐसे लोग होते हैं जो किसी सरकारी या अर्ध-सरकारी विभाग में स्थायी कर्मचारी नहीं हैं। ये उम्मीदवार अक्सर संविदा पर कार्यरत रहते हैं और इनका रोजगार तय समय के लिए होता है। बीपीएससी इन उम्मीदवारों के अनुभव को मान्यता देती है और परीक्षा में उन्हें extra weightage प्रदान करती है।
विवाद का कारण: हाल ही में ऐसा देखा गया है कि जो छात्र पहले ही पर्मानेंट पद प्राप्त कर चुके हैं, उन्हें भी फॉर्म भरने पर 25% weightage दिया जा रहा है। जबकि नियमावली में स्पष्ट रूप से लिखा गया है कि पर्मानेंट उम्मीदवारों को यह अतिरिक्त अंक नहीं मिलेंगे। इसका असर फ्रेशर छात्रों पर पड़ रहा है। कई फ्रेशर छात्रों ने अपने पूरे मेहनत और अंक (280–300) होने के बावजूद selection में पिछड़ने की समस्या बताई है।
छात्रों की मांग: विरोध प्रदर्शन में छात्रों ने कहा कि नियम का सही पालन किया जाए और केवल संविदा/अनुभवधारी उम्मीदवारों को ही extra weightage दिया जाए। इससे फ्रेशर छात्रों का हक सुरक्षित रहेगा और चयन प्रक्रिया में निष्पक्षता बनी रहेगी। बीपीएससी की ओर से इस मामले पर आधिकारिक बयान अभी तक सामने नहीं आया है। छात्रों का कहना है कि यदि नियम का पालन नहीं हुआ तो उन्हें न्याय दिलाने के लिए आगे भी आंदोलन जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें: पूर्वी चंपारण के गुरुजी का वायरल वीडियो, देखिए उन्होंने महफिल में क्या किया!
पटना से विशाल कुमार की रिपोर्ट।