Entertainment News : फिल्मी दुनिया की 5 सबसे बड़ी खबर, फोटो के साथ खबर पढ़ हो जाएंगे मदहोश

1. मुंबई में डिज्नी पिक्सर की न्यू फिल्म एलियो की स्पेशल स्क्रीनिंग में दीया मिर्जा को स्पॉट किया गया। इस दौरान एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही थीं। दिया चेक प्रिंट में ड्रेस पहनें नजर आईं। एक्ट्रेस का ये लुक बेहद प्यारा था। इस दौरान उन्होंने पैप्स को जमकर पोज दिए।
2. बांद्रा में जग्गू दादा उर्फ जैकी श्रॉफ को स्पॉट किया गया। इस दौरान जैकी श्रॉफ बेहद ही कूल अंदाज में नजर आए। वाइट शर्ट और ब्लैक पैंट पहनें एक्टर बेहद हैंडसम लग रहे थे। उनके वहां पहुंचते ही, उनकी तस्वीरें लेने वालों की भीड़ लग गई, जिसके बाद उन्होंने पैप्स को जमकर पोज दिए।
3. बॉलीवड एक्टर शाहिद कपूर को पैपराज़ी ने मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया. एक्टर ने इस दौरान कम्फी हुडी और मैचिंग पैंट स्टाइल किया हुआ था. शाहिद का ये लुक कैज़ुअल के साथ-साथ काफी स्टाइलिश भी लग रहा था. एक्टर ने रुककर पैप्स को पोज़ दिया. यही नहीं, उन्होंने अपने फैंस के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई. शाहिद के इस अंदाज़ से उनके फैंस काफी खुश नज़र आए. पैपराज़ी को पोज़ देने के बाद शाहिद कपूर आगे बढ़ गए.
4. पावर कपल रवि दुबे और सरगुन मेहता टीवी के मोस्ट लव्ड कपल में से एक हैं। दोनों अक्सर ही सुर्खियों में बनें रहते हैं। अब हाल ही में ये प्यारा सा कपल स्पॉट हुआ। जहां दोनों ही हंसते हुए पैप्स को जमकर पोज दे रहे हैं। वहीं बात करें लुक की तो दोनों ही कैजुअल लुक में काफी अट्रैक्टिव लग रहे हैं।
5. रणबीर कपूर की भांजी समारा साहनी सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। बता दें कि वो रिद्धिमा कपूर और भरत साहनी की बेटी हैं।
अब हाल ही में समारा अपनी नानी नीतू कपूर और मम्मी रिद्धिमा कपूर के साथ स्पॉट हुईं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे वो पैपराजी के साथ हंस-हंस कर बातचीत करते हुए दिखाई दे रही हैं। इस दौरान समारा को डेनिम जींस और ब्लैक कलर के टॉप में देखा गया। जिसमें वो काफी प्यारी लग रही थी।