darsh news

गया में सूर्य मंडल चेक पोस्ट से इंट्री माफिया गिरफ्तार

Entry mafia arrested from Surya Mandal check post in Gaya

Gaya :- जीटी रोड के सूर्य मंडल चेक पोस्ट पर एक इंट्री माफिया को गया जिले की बाराचट्टी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार इंट्री माफिया सतीश कुमार बाराचट्टी थाना क्षेत्र के ग्राम अमरूहा का रहने वाला है। इस सम्बन्ध में एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि गया पुलिस के द्वारा इंट्री माफिया एवं सूर्य मंडल चेक पोस्ट पर अवैध कार्यों में संलिप्त लोगों के विरुद्ध लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है।इसी दौरान टोल कर्मी पर बिना चालान के गाड़ी पास करवा रहा था। जिसके आरोप में इंट्री माफिया सतीश कुमार को गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से ₹500 नगद बरामद किया गया। एसएसपी ने बताया कि अब तक 51 इंट्री माफिया को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

 गया से मनीष की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr