darsh news

मालगाड़ी हादसे के तीसरे दिन भी कई ट्रेन रही रद्द, रूट बदल कर चलाई जा रही महत्वपूर्ण रेलगाड़ियां...

Even on the third day after the freight train accident, seve

जमुई: बीते 27 और 28 दिसंबर की मध्य रात्रि जमुई के जसीडीह और झाझा रेलखंड पर टेलवा हॉल्ट के बीच एक मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना के तीसरे दिन बाद भी इस रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बाधित है। कई ट्रेनें कैंसिल कर दी गई है जबकि कई ट्रेनों का रूट बदल कर परिचालन किया जा रहा है। हालांकि रेलवे की तकनीकी टीम लगातार परिचालन बहाल करने की दिशा में काम कर रही है।

यह भी पढ़ें    -        बिहार में ले सकते हैं कश्मीर के डल झील का आनंद, कम खर्च में बिहार के इन जगहों पर कर सकते हैं NEW YEAR का स्वागत...

रेलवे ने इस संबंध में सूचना जारी कर दी है कि 30 दिसंबर को कई ट्रेनें रद्द कर दी गई है। फ़िलहाल इस रूट की ट्रेनों को जमालपुर-भागलपुर-रामपुरहाट रूट से चलाई जा रही है। फ़िलहाल मालगाड़ी के डिब्बे को हटा लिया गया है जबकि ट्रैक की मरम्मति की जा रही है। मामले में आसनसोल के PRO बिपला बाउरी ने बताया कि अब दोनों ट्रैक से क्षतिग्रस्त डिब्बे हटा लिए गए हैं। फ़िलहाल मधुपुर-आनंद विहार हमसफर एक्सप्रेस, टाटानगर-बक्सर एक्सप्रेस, हावड़ा-पटना एक्सप्रेस, हावड़ा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस, कोलकाता-गोरखपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस, हावड़ा-अमृतसर मेल और हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस का मार्ग बदल कर चलाया जा रहा है।

आसनसोल-गोंडा एक्सप्रेस, हावड़ा-रक्सौल एक्सप्रेस, हावड़ा-मोकामा एक्सप्रेस और मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन को रद्द कर दिया गया है। इसके साथ ही देवघर-झाझा मेमू, जसीडीह-मोकामा मेमू, झाझा-जसीडीह मेमू ट्रेन समेत कई ट्रेन रद्द कर दी गई है। रेलवे ने दावा किया है कि बहुत जल्दी ही इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया जायेगा।

यह भी पढ़ें    -        प्रकाश पर्व में शामिल होने आई महिला श्रद्धालु से लूट मामले का पुलिस ने किया खुलासा, 4 नाबालिग के साथ...

जमुई से धनंजय कुमार की रिपोर्ट


Scan and join

darsh news whats app qr