darsh news

बिहार में पुलिस और थाना भी नहीं सुरक्षित, कटिहार में थाना में जमा लाइसेंसी हथियार हो गया गायब और अब...

Even the police and police stations are not safe in Bihar.

कटिहार: एक तरफ बिहार के गृह मंत्री सम्राट चौधरी और बिहार पुलिस के मुखिया राज्य में अपराध नियंत्रण पर बड़े दावे करते दिखाई देते हैं तो दूसरी तरफ पुलिस की कार्यशैली पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं। एक सनसनीखेज मामला सामने आया है कटिहार से जहां पुलिस की अभिरक्षा में रखा एक लाइसेंसी पिस्टल गायब हो गया। मामला सामने आने के बाद जिले के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है वहीं जिला के एसपी ने बड़ी कार्रवाई की है।

मामले में कटिहार के एसपी शिखर चौधरी ने बताया कि किशनगंज जिला में पदस्थापित एक सरकारी कर्मी ने नियम के अनुसार विधानसभा चुनाव से पहले अपना लाइसेंसी पिस्टल थाना में जमा करवा दिया था। चुनाव बाद जब वह अपना हथियार लेने थाना पहुंचे तो पता चला कि उनका पिस्टल गायब है। अब इस मामले में कटिहार सहायक थाना में मामला दर्ज किया गया है साथ ही उसकी खोजबीन शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें    -     वाह रे बिहार पुलिस! थाना से एक साथ चोरी हो गए दो ट्रक, लदा था तस्करी का माल...

एसपी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए थानाध्यक्ष और हथियार अभिरक्षा के लिए जिम्मेवार अधिकारी को नोटिस जारी किया गया है। अगर उनका जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया तो उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी। फ़िलहाल पुलिस गायब हथियार की तलाश कर रही है और जल्द ही उसे बरामद कर लिया जायेगा। बता दें कि अभी हाल ही में मुजफ्फरपुर में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां तस्करी के सामान से भरे दो ट्रक थाना परिसर से चोरी हो गया। अब इस तरह की घटनाओं के बाद पुलिस पर कई तरह के सवाल उठने लगे हैं कि जब पुलिस थाना खुद ही सुरक्षित नहीं है तो फिर आम आदमी को सुरक्षा कैसे देगी।

यह भी पढ़ें    -     देश में बनना चाहिए सनातन निंदा कानून, भाजपा नेता ने JNU विवाद समेत बांग्लादेश मामले में दिया बड़ा बयान...

कटिहार से असद्दुर रहमान की रिपोर्ट


Scan and join

darsh news whats app qr