darsh news

राजधानी का पॉश इलाका भी नहीं है अछूता, कंकड़बाग से भारी मात्रा में...

Even the posh areas of the capital are not untouched

पटना: शराबबंदी वाले बिहार में अवैध शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा तभी तो पूरे बिहार में लगभग हर दिन भारी मात्रा में शराब बरामद की जाती है। शराबबंदी के विरुद्ध मद्य निषेध विभाग और बिहार पुलिस लगातार अभियान चला रही है और शराब तस्करों की गिरफ्तारी के साथ ही शराब बरामद भी कर रही है। एक बार मद्य निषेध विभाग की टीम ने राजधानी पटना के पॉश इलाका में छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब बरामद की है। हालाँकि इस दौरान शराब कारोबारी भागने में सफल रहे लेकिन मद्य निषेध विभाग की टीम ने भारी मात्रा में शराब बरामद की है। मामले में दर्श न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए मद्य निषेध विभाग के सहायक उत्पाद आयुक्त ने बताया कि करीब 10-15 दिनों से शराब भंडारण और कारोबार की सूचना मिल रही थी।

यह भी पढ़ें    -   

सूचना के आधार पर हमने पहले रेकी करवाई और शराब भंडारण और कारोबार की पुष्टि होने पर छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब बरामद किया है। उन्होंने बताया कि बरामद शराब 3024 बोतल शराब बरामद किया गया है। बरामद शराब की अनुमानित मूल्य करीब पांच से छः लाख रूपये आंकी जा रही है। उन्होंने बताया कि शराब के पैकेट पर सिर्फ दिल्ली में विक्रय हेतु लिखा हुआ है और संभावना जताई जा रही है कि आने वाले पर्व और विधानसभा चुनाव को देखते हुए कारोबारियों ने भारी मात्रा में शराब जमा की जा रही होगी। फ़िलहाल शराब भंडारण वाले जगह को सील कर दिया गया है और पुलिस मामले की जांच करते हुए कारोबारी की पहचान में जुट गई है।

यह भी पढ़ें    -   

Scan and join

darsh news whats app qr