darsh news

बांग्लादेश में हिंदुओं की टारगेट किलिंग पर जताई चिंता, मांझी के बयान को बताया लोकतंत्र के लिए खतरा

Expressed concern over the target killing of Hindus in Bangl

कटिहार: दो दिवसीय दौरे पर कटिहार पहुंचे सांसद तारिक अनवर ने पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंदू समुदाय की टारगेट किलिंग की घटनाओं को लेकर गंभीर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिस बांग्लादेश के निर्माण में भारत की बड़ी भूमिका रही, उसी देश में हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है। सांसद ने कहा कि ऐसी घटनाएं केवल मानवाधिकारों का उल्लंघन नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय कानून और धार्मिक असहिष्णुता का चिंताजनक उदाहरण हैं। उन्होंने केंद्र सरकार और विदेश मंत्रालय से इस मुद्दे पर सख्त और प्रभावी कदम उठाने की अपील की, ताकि हिंदू समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। तारिक अनवर ने पत्रकारों से बातचीत में देश की राजनीति पर भी तीखे तेवर दिखाए।

यह भी पढ़ें: बिहार में लग रही है अपराधियों पर लगाम- कैसे? जानने के लिए खबर पढ़ें

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के उस बयान पर कड़ा प्रहार किया, जिसमें मांझी ने कथित तौर पर डीएम से किसी प्रत्याशी को जिताने की बात कही थी। सांसद ने इसे लोकतंत्र के लिए खतरा बताते हुए कहा कि सत्ता का दुरुपयोग भारतीय चुनाव प्रणाली पर बड़ा सवाल खड़ा करता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राहुल गांधी लगातार वोट चोरी जैसे आरोप लगाते रहे हैं और मांझी के बयान ने इन आरोपों को मजबूत कर दिया है। हिजाब विवाद पर बोलते हुए सांसद ने कहा कि नुसरत का अस्पताल ज्वाइन न करना उनका निजी निर्णय है, लेकिन मुख्यमंत्री द्वारा उनके साथ किया गया बर्ताव बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि इस प्रकरण से बिहार की छवि धूमिल हुई है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राज्य की आलोचना हो रही है। अनवर ने कहा कि भारत विविधताओं और सम्मान का देश है, ऐसे में किसी भी व्यक्ति के साथ सार्वजनिक रूप से अपमानजनक व्यवहार स्वीकार्य नहीं। सांसद ने सरकार से अपील की कि वह लोकतंत्र की गरिमा बनाए रखते हुए हर नागरिक की सुरक्षा, सम्मान और अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित करे।

यह भी पढ़ें: पति ने ली पत्नी के प्रेमी की जान?? घर में ही मिला शव

Scan and join

darsh news whats app qr