बांग्लादेश में पाकिस्तानी नेता से मिले विदेश मंत्री एस जयशंकर, जानें फिर क्या हुआ...
नई दिल्ली: विदेश मंत्री एस जयशंकर बुधवार को बांग्लादेश दौरे पर थे। वहां वह बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिद जिया के अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने खालिद जिया के बेटे और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान से मुलाकात कर सांत्वना दी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक पत्र भी उन्हें सौंपा।
यह भी पढ़ें - गन्ना उद्योग विभाग के प्रधान सचिव के सेंथिल कुमार ने ग्रहण किया पदभार
इस दौरे के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान नेशनल असेंबली के स्पीकर सरदार अयाज सादिक से भी मुलाकात की। हालांकि यह एक अनौपचारिक मुलाकात थी और इस दौरान नेताओं के बीच किसी तरह की कोई बातचीत नहीं हुई, बावजूद इसके यह मुलाकात एक चर्चा का विषय बन गया है। दोनों नेताओं के मुलाकात के संबंध में भारत या पाकिस्तान की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है वहीँ बांग्लादेश सरकार के मुख्य सलाहकार के सोशल मीडिया के माध्यम से इस मुलाकात की तस्वीरें सामने आई है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद दोनों देशों के नेताओं में किसी भी नेता की यह पहली मुलाकात है
इस पोस्ट में लिखा गया है कि 'पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के स्पीकर सरदार अयाज सादिक ने बुधवार को ढाका में बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के अंतिम संस्कार कार्यक्रम से पहले भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात की और उनका अभिवादन किया।' इसके साथ ही भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और पाकिस्तान नेशनल असेंबली के स्पीकर सरदार अयाज सादिक से मुलाकात की तस्वीरें भी पोस्ट की गई है। तस्वीर में दोनों नेता एक दूसरे से हाथ मिलाते हुए नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें - जू में चलेगी ट्रेन तो कैमूर में दहाड़ेगा बाघ, बिहार में सरकार ने बनाई है ये नई योजना...