darsh news

राजधानी पटना में सरकारी अधिकारी और कर्मी समेत 11 लोगों पर FIR, फर्जी कागजात के सहारे निकाल ली थी बड़ी रकम और अब...

FIR against 11 people including government officials and emp

पटना: उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा को जब से राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का जिम्मा मिला है वे लगातार सक्रिय हैं और माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई की बात कर रहे हैं। अपनी इस कार्रवाई के तहत वे लोगों की शिकायतें भी सुन रहे हैं और अधिकारियों को भी बख्शने के मूड में नजर नहीं आ रहे हैं तभी तो एक बार फिर जिला भू-अर्जन अधिकारी, कानूनगो समेत 11 सरकारी कर्मियों पर FIR दर्ज कर ली गई और अब जांच शुरू हो गई है। सभी कर्मियों को नोटिस दे कर जवाब की भी मांग की गई है और जवाब नहीं मिलने या संतोषप्रद नहीं होने की स्थिति में उनकी गिरफ्तारी भी की जा सकती है।

दरअसल पूरा मामला राजधानी पटना से सटे बिहटा अंचल से जुड़ा है जहां मेगा इंडस्ट्रियल पार्क के लिए अधिग्रहित भूमि के मुआवजे में बड़ा घोटाला सामने आया है। मामले की जानकारी मिलते ही निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने जांच शुरू की और करीब 55 लाख रूपये फर्जी कागजों के सहारे निकासी किये जाने के मामले में FIR दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। निगरानी ने तत्कालीन जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, अपर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, भू-अर्जन कार्यालय के कानूनगो, सयाहक, प्रधान सहायक, अमीन, अंचल कार्यालय के तत्कालीन सीओ, राजस्व कर्मचारी और एक बाहरी समेत कुल 11 लोगों के विरुद्ध FIR दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें       -     पटना पुलिस ने किया साल का पहला एनकाउंटर, DGP ने फिर से कहा 'सुधर जाओ वरना....'

मिली जानकारी के अनुसार मौजा सिंकंदारपुर में जमीन अधिग्रहण मामले में 11 किसानों ने भूमि एवं राजस्व सुधार विभाग में मुआवजा नहीं मिलने की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के आधार पर जब निगरानी ने फाइल, भुगतान आदेश और अन्य रिकॉर्ड का मिलान किया तो सामने आया कि फर्जी किसान को पेश कर फर्जी कागजातों के आधार पर रूपये की निकासी की जा चुकी है। निगरानी ने जांच शुरू की और तत्कालीन सभी कर्मियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। मामले में सामने आ रहा है कि मुआवजा, प्रस्ताव, सत्यापन, भुगतान आदेश और पासिंग समेत अन्य सभी मामलों में तत्कालीन कर्मियों की मिलीभगत से इस पूरे घोटाले को अंजाम दिया गया है। निगरानी का मानना है कि यह पूरा गबन एक संगठित साजिश के तहत किया गया है और किसान को मिलने वाला मुआवजा हड़प लिया गया।

यह भी पढ़ें       -      लालू परिवार की संपत्ति पर छिड़ी जंग, JDU-BJP ने की घोषित करने और जांच की मांग तो RJD ने कहा...


Scan and join

darsh news whats app qr