पश्चिम चंपारण में फर्जी एडीएम हुआ गिरफ्तार..


Edited By : Arun Chourasia
Wednesday, May 07, 2025 at 01:16:00 PM GMT+05:30Bettiah :-फर्जी ADM के खिलाफ पश्चिम चंपारण की पुलिस ने कार्रवाई की है. गाड़ी पर भारत सरकार का बोर्ड और गाड़ी मे अपर कलेक्टर लगा बोर्ड लेकर घूम रहे फर्जी एडीएम को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है.
फर्जी एडीएम की पहचान बिहार के मधुबनी जिला के सकरी थाना के पंडोल प्रखण्ड के भवानीपुर पंचायत के भवानीपुर गांव के वार्ड नंबर दो निवासी अभय झा के पुत्र जयशंकर कुमार झा के रूप में हुई है।आरोपी जयशंकर ने बताया कि 7 सितंबर 2024 को BHO के पद पर मोतिहारी में कार्यरत था, और वही 16 दिसंबर 2024 को मेरी प्रमोशन मुजफ्फरपुर के कांटी मे प्रखंड विकास पदाधिकारी के रूप में जॉइनिंग हुई थी,और मेरा प्रमोशन फिर इसी वर्ष 11 अप्रैल 2025 को एडीएम के पद पर हुआ है. मुझे उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले मे एडीएम के पद पर 18 जून को योगदान करना था,पर आरोपी जयशंकर झा के दावे पुलिस की जांच में सही नहीं पाई गई इसके बाद कार्रवाई की गई.
बेतिया से आशीष की रिपोर्ट