darsh news

नालंदा में पिता-पुत्र की एक साथ दर्दनाक मौत, परिवार समेत पूरे गांव में मातम..

Father and son died together in Nalanda, entire village incl

Nalanda :- पिता पुत्र की दर्दनाक मौत से परिवार समेत पूरे गांव में मातम छाया हुआ है. दोनों पिता पुत्र की अर्थी एकसाथ निकली है.

यह मामला नालंदा जिले के बिंद थाना क्षेत्र के जहाना गांव से जुड़ा हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार इस गांव के रहने वाले 75 साल बृजेश पाण्डेय अपने बेटे राजेश कुमार के साथ सारे थाना क्षेत्र बड़ेपुर गांव में लगे हाट से मवेशी खरीदकर घर लौट रहे थे,तभी बेनार-सकसोहरा मुख्य मार्ग के रंजना पेट्रोल पंप के पास पीछे से आ रही तेज़ रफ़्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी,जिससे राजेश पांडे की मौक़े पर ही मौत हो गई जबकि ज़ख़्मी पिता गाड़ी को खदेड़कर पकड़ने की कोशिश किया लेकिन तब तक गाड़ी चालक भाग निकला. वहीं लोगों ने पिता-पुत्र को बिंद प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने जांच उपरांत पिता पुत्र दोनों को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही गांव परिवार में कोहराम मच गया.


 घटना के संबंध में बिंद थानाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने बताया कि अज्ञात वाहन की चपेट में आने से पिता पुत्र की मौत हो गई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंच शव को कब्ज़े में लेकर बिहारशरीफ सदर अस्पताल से पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौप अग्रतर कार्रवाई में जुट चुकी है. अज्ञात वाहन की पहचान किया जा रहा है. आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई होगी.

रिपोर्टर - मो. महमूद आलम

Scan and join

darsh news whats app qr