पिता बना कसाई,अपनी ही बेटी की हत्या कर आग की भट्ठी में झोंक दिया..


Edited By : Arun Chourasia
Saturday, May 03, 2025 at 11:08:00 AM GMT+05:30Muzaffarpur :- जन्म के बाद परिवार के साथ पूरे मोहल्ले में मिठाई बांट कर जिसने खुशियां मनाई थी, उसी पिता ने अपनी ही उस बेटी का अपने ही हाथों से गला दबाकर हत्या कर दी और फिर उसे घर में ही आग की भट्टी में झोंक दिया,इस बीच उसकी पत्नी अपनी बेटी की जान बख्श देने की अपील करती रही, पर वह पिता अपनी बेटी के लिए कसाई बन गया था.
यह खुलासा मुजफ्फरपुर पुलिस ने किया है और आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या की वजह बेटी का प्रेम प्रसंग बताया है जिसमें वह एक लड़के के साथ प्रेम प्रसंग में घर से भाग गई थी और वापसी के बाद भी उसके मना करने के बावजूद उसकी बेटी उस लड़के के साथ मिलना जुलना बंद नहीं की थी.
यह घटना मुजफ्फरपुर जिले के मुसहरी थाना के डूंगरी गांव की है. हत्या की वारदात 24 अप्रैल को हुई थी, मिली जानकारी के अनुसार आरोपी नरेश पंडित अपनी बेटी के प्रेम प्रसंग से नाराज था, उसकी बेटी मार्च महीने में बगल के ही एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग में घर से भाग गई थी जिसकी सूचना पुलिस को दी गई थी और पुलिस ने 19 मार्च को दोनों को बरामद कर लिया था. पुलिस ने लड़की को परिवार के हवाले कर दिया था. इस घटना के बाद पिता नरेश पंडित ने अपनी बेटी को अपने प्रेमी से नाता पूरी तरह तोड़ लेने की अपील की थी, और ऐसा नहीं करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी थी, पर उसकी बेटी कुछ दिन के बाद फिर से अपने प्रेमी से मिलने जुलने लगी और फोन पर बात करने लगी जिसके बाद नरेश पंडित ने अपनी बेटी को अपना सबसे बड़ा दुश्मन मान लिया और उसे रास्ते से हटाने का प्लान बना लिया. इसके लिए उसने अपने घर पर 24 अप्रैल को एक पार्टी रखी और वहां पार्टी में एक डीजे भी मंगवाया. पार्टी के बाद डीजे की तेज आवाज के बीच पिता नरेश पंडित ने अपनी बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी और उसकी चीख पुकार डीजे की आवाज की वजह से बाहर नहीं जा पाई. हत्या के बाद पिता ने अपने बेटी के शव को आग भट्टी में झोंक दिया, और सबूत मिटाने के लिए भट्ठी की मिट्टी नदी में बहा दिया.
इस हत्या के कई दिन बाद अगल-बगल के लोगों ने स्थानीय चौकीदार को चुपके से इसकी सूचना दे दी. चौकीदार अनिल कुमार ने थानेदार को इस मामले की जानकारी दी जिसके बाद चौकीदार के बयान पर मामला दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू की और आरोपी पिता नरेश पंडित को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. आरोपी पिता ने शुरू में बताया कि उसकी बेटी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी और लोक लाज के डर से उसने बेटी के लाश को जलाकर नदी में प्रवाहित कर दिया, लेकिन जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो पिता ने अपना जुर्म कबूल कर लिया, वहीं आरोपी की पत्नी ने भी पूरे मामले को लेकर पुलिस को जानकारी दी. इस हॉरर किलिंग की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है.