प्रेमी संग रंगरलियां मनाते पकड़ी गई महिला सिपाही, नौकरी लगते ही पत्नी ने तोड़ा रिश्ता, प्रेमी के लिए पति-मासूम बेटी को छोड़ा; मां के गहने बेचकर पढ़ाया था

-पति ने खून-पसीने की गाढ़ी कमाई से पढ़ाया पर पुलिस की नौकरी मिलते ही पत्नी ने मुंह फेरा
-बेवफा-बेमुरव्वत पत्नी ने पति, चार साल की बेटी और ससुराल से मुंह फेर लिया
-साथी पुलिसमैन के प्रेम में दीवानी महिला ने चार साल की बेटी को भी छोड़ा
Vaishali News : अब शादी सात जन्मों का साथ नहीं और न ही कुपत्रो जायते माता कुमाता न भवति शास्वत-चिरंतन रह गया है। दैहिक व आर्थिक आकर्षण में उच्छशृंखल युवाओं के लिए वैवाहिक बंधन व रिश्ते-नाते का कोई मोल नहीं है। लड़कियां भी कपड़े की तरह पति-प्रेमी बदल रही हैं। ऐसा ही एक मामला वैशाली के देसरी चांदपुरा ओपी क्षेत्र का है। बेरोजगार पति ने पुस्तैनी खेती-बारी से पूर्ति न होने पर मां के गहने बेचकर अपनी पत्नी को पढ़ाया-लिखाया और अग्निशमन विभाग में नौकरी लगवाई। सरकारी जॉब मिलते ही बेवफा महिला साथी फायरमैन के प्रेम में पड़ गई।।प्रेमी के लिए पति और ससुराल तो दूर कोख से जन्मी चार वर्ष की पुत्री को भी छोड़ दिया।
बेवफा पत्नी के विरुद्ध पति ने वैशाली जिला के चांदपुरा थाने में FIR दर्ज करने हेतु आवेदन दिया है।
पत्नी की बेवफाई से पति व घरवाले आहत
चांदपुरा ओपी क्षेत्र के जहांगीरपुर शाम निवासी ब्रजकिशोर साह के पुत्र
पंकज कुमार साह की शादी 10 फरवरी वर्ष 2020 को समस्तीपुर जिला के हसनपुर सूरत पटोरी थाना निवासी मनोज साह की बेटी पूजा कुमारी से हुई थी। दोनों को एक चार वर्ष की बेटी है। वर्ष 2023 में पत्नी पूजा कुमारी अग्निशमन विभाग में नौकरी लग गई। उसकी पोस्टिंग सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज में हुई थी। ट्रेनिंग के दौरान ही अपने साथी आरा निवासी फायरमैन से प्यार हो गया। जब पत्नी की जॉइनिंग हुई थी तो पति 10 दिन के लिए पत्नी के पास गया था। वहां जाने के बाद पत्नी के अन्य कई लोगों से अवैध संबंध के बारे में पता चला। पत्नी की बदचलनी का विरोध किया तो पति को वहां से भगा दिया। दोनों परिवार के बीच काफी मान-मनव्वल के बाद 2 वर्ष के बीच पत्नी मात्र चार दिनों के लिए अपने मायके आई थी। इसी बीच पोस्टिंग वाले जगह से कुछ लोगों ने उसके प्रेमी के साथ बनाया आपत्तिजनक वीडियो पति पंकज को भेज दिया। पंकज पत्नी पूजा के काली करतूतों का वीडियो लेकर अपने ससुराल वालों को दिखाने गया। ससुराल में पत्नी के माता-पिता, चाचा- चाचा एवं उसके चचेरे भाइयों ने उसे ही भला-बुरा कहकर भगा दिया। यहां तक की वे सभी घर पर पहुंचकर धमकाया की पूजा को तलाक दे दो नहीं तो परिणाम बुरा होगा। उसे और उसके परिवार वाले को किसी मुकदमे में फंसा कर जेल भेज दिया जाएगा। हार कर युवक ने अपनी आपबीती का आवेदन थाने में दिया है। पति ने बताया कि वह और उसके परिवार के लोग शादी बाद पूजा के पढ़ने की इच्छा पूरी की। मां के गहने बेचकर पुलिस के लिए पूजा की तैयारी करवाई थी। जॉब मिलते ही उसके चाल-चलन सब बदल गए। अपने कोख से जन्म दे चुकी बिटिया को भी छोड़ दिया।
नन्ही बिटिया का भी अपनी मां से मन फट चुका है। कहती है ममा गंदी है। उसके पास वह कभी नहीं जाएगी।
पति ने खून-पसीने की कमाई से पढ़ाया पर पुलिस की नौकरी मिलते ही पत्नी ने मुंह फेरा, दूसरे व्यक्ति के साथ रात को मना रही थी रंगरलिया#BiharNews #HindiNews #ViralVideo #MahilaSipahiViralVideo #BiharPolice #VaishaliNews #DarshViralVideo pic.twitter.com/160Ll01wi7
— Darsh News (@DarshNews) June 14, 2025