darsh news

REELS बनाने वाली महिला सिपाही फिर हुई सस्पेंड,बगहा SP ने लिया एक्शन..

Female constable who made REELS got suspended again

Bagaha:- रील्स बनाने वाली महिला सिपाही को एक बार फिर से सस्पेंड कर दिया गया है. बगहा जिला के SP  सुशांत कुमार सरोज ने यह कार्रवाई की है.

 मिली जानकारी के अनुसार आरोपी महिला सिपाही बगहा थाना परिसर में स्थित कंट्रोल रूम में कार्यरत थी इसके पहले भी महिला सिपाही को वीडियो बनाने के मामले में सस्पेंड किया जा चुका है. इस कार्रवाई के बाद भी उस महिला सिपाही पर रील्स बनाने का भूत नहीं उतरा. निलंबन मुक्त होते ही उसने फिर से रील्स बनाना शुरू कर दिया.आरोपी महिला सिपाही सोशल मीडिया पर पप्पी प्रिया के नाम से आईडी बना करके वीडियो अपलोड करती थी।

 इस संबंध में एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि उन्हें महिला सिपाही द्वारा रील्स बनाने की सूचना मिली थी उसके बाद उन्होंने इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी से पूरे मामले की जांच करवाई जिसमें यह आरोप सही पाया गया जिसके बाद महिला सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है. इससे पहले भी इसी तरह के आरोप में इस महिला सिपाही को सस्पेंड किया गया था इसलिए अब सस्पेंशन के साथ ही विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी.

 बगहा से अजय शर्मा की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr