जहानाबाद में बारातियों से भरी बस और हाईवा में जोरदार टक्कर,3 की मौके पर मौत..


Edited By : Arun Chourasia
Saturday, May 10, 2025 at 10:09:00 AM GMT+05:30Jahanabad :-बड़ी खबर जहानाबाद जिले से है,जहां बारातियों से भरी बस और एक हाईवा ट्रक की सीधी टक्कर हो गई।इस घटना में तीन बरातियों की दर्दनाक मौत हो गई,जबकि दर्जन भर से अधिक लोग जख्मी हो गए।
यह हादसा पटना-गया राष्ट्रीय राजमार्ग NH 22 के कडौना थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव के समीप की है।मिली जानकारी के अनुसार आज तड़के सुबह बारात से लौट रही बस और एक हाईवा ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई,टक्कर इतनी जोरदार थी की बस के परखचे उड़ गए और बस पर सवार तीन लोग की दर्दनाक मौत हो गई।जबकि दर्जन पर से अधिक लोग जख्मी हो गए है,बस पर करीब 30 से अधिक की संख्या में सवार थे।
परिजनों नें बताया कि कल लाला भतसारा गाँव से बारात कादिरगंज थाना क्षेत्र के दत्तमई गांव गई थी और तड़के सुबह बरात वहां से लौट रही थी की तभी लोदीपुर गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रही एक हाइवा ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। घटना के बाद अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया,आनन फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां कई लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर किया गया है।
वही कड़ौना थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया है। घटना के बाद मृतको के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है,वहीं हुए इस घटना से शादी के ख़ुशी का माहौल गम में तब्दील हो गया।
जहानाबाद से पवन की रिपोर्ट