darsh news

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले जमकर बयानबाजी, हेड कोच गौतम गंभीर ने पोंटिंग को दिया जवाब

Fierce statements before Border-Gavaskar Trophy, head coach

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की चर्चा इन दिनों बड़े ही जोर-शोर से हो रही है. एक तरफ जहां क्रिकेट फैंस इस मुकाबले के लिए एक्साइटेड हैं तो वहीं दूसरी ओर बयानबाजी जमकर देखने के लिए मिल रहा है. दरअसल, कैप्टंस के बीच जुबानी जंग देखने के लिए मिल रही है. यहां हम बात कर रहे हैं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी रिकी पोंटिंग और भारत के हेड कोच गौतम गंभीर की. दोनों के बीच इस वक्त बयानबाजी हो रही है. 

कुछ समय पहले हीपोंटिंग ने कहा था कि कोहली का फॉर्म चिंताजनक है, क्योंकि पिछले पांच सालों में भारतीय बल्लेबाज ने सिर्फ दो टेस्ट शतक बनाए हैं. लेकिन उन्हें लगता है कि कोहली में फॉर्म में वापसी करने की क्षमता है और ऑस्ट्रेलिया से बेहतर जगह कोई नहीं है. बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया की फ्लाइट लेने से पहले गौतम गंभीर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस ली थी. जब उस दौरान गंभीर से पोंटिंग के बयान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने काफी तीखा जवाब दिया.

गौतम गांभीर ने पर्थ जाने से पहले मीडिया से कहा कि, ' पोंटिंग का भारतीय क्रिकेट से क्या लेना देना ? मुझे लगता है कि उन्हें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के बारे में सोचना चाहिए. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि, मुझे विराट और रोहित के बारे में कोई चिंता नहीं है.' न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा का प्रदर्श काफी निराशाजनक रहा था. कोहली ने 6 पारियों में केवल 93 रन बनाए थे जबकि रोहित ने 91 रन.

Scan and join

darsh news whats app qr