जूनियर डॉक्टर और जीविका कर्मियों के बीच मारपीट, आधा दर्जन से अधिक जख्मी...
पश्चिम चंपारण: बड़ी खबर सामने आ रही है पश्चिम चंपारण से जहां गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दीदी की रसोई में कार्यरत जीविका दीदी तथा जूनियर डॉक्टरों के बीच जम कर मारपीट हुई। मारपीट की वजह से अस्पताल परिसर में अफरातफरी का माहौल हो गया वहीं घटना में आधा दर्जन जीविका दीदी जख्मी हो गई जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि मारपीट में जीविका दीदी के साथ ही अन्य स्टाफ भी घायल हुए हैं।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कुछ जूनियर डॉक्टर जीविका दीदी की रसोई में खाना खाने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने दही और ऑमलेट ऑर्डर किया। ऑर्डर तैयार होने के बाद जूनियर डॉक्टरों ने दही लेने से मना कर दिया जिसके बाद कहासुनी शुरू हो गई। आरोप है कि कहासुनी के दौरान डॉक्टरों ने गाली गलौज शुरू कर दी और फिर दर्जनों की संख्या में पहुंचे डॉक्टरों ने मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में जीविका दीदी समेत कई अन्य स्टाफ जख्मी हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली। उन्होंने पूरे मामले का जांच करने का निर्देश दिया।