darsh news

खगड़िया में पुलिस ने की धुआंदार फायरिंग , कुख्यात अमर यादव हुआ फरार

Firing in khagadiya

खगड़िया जिले में पुलिस और कुख्यात अपराधी के बीच मुठभेड़ की घटना सामने आई है। दिनांक 21 जनवरी 2026 को बिहार एसटीएफ की विशेष टीम और खगड़िया जिला पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मानसी थाना क्षेत्र के अरनमा मौजा नोनिया चौड़ी बहियार में जलेबी पेड़ के पास कुख्यात अपराधी अमर यादव अपने गैंग के साथ किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए अवैध हथियारों के साथ इकट्ठा हुआ है।

सूचना की पुष्टि के बाद बिहार एसटीएफ और खगड़िया पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके पर छापेमारी की। पुलिस को देखते ही अमर यादव और उसके साथियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की। इसी दौरान जंगल और पास की नदी का फायदा उठाकर कुख्यात अपराधी अमर यादव हथियार फेंक कर फरार हो गया।

घटना के बाद पुलिस ने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। तलाशी के दौरान मौके से अमर यादव के पिता दिलेश्वर यादव, पिता स्वर्गीय लुटन यादव, निवासी नोनहा वार्ड नंबर 09, थाना मानसी, जिला खगड़िया को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में अवैध हथियार और कारतूस भी बरामद किए हैं। बरामद सामान में दो .315 बोर की रेगुलर राइफल, चार जिंदा कारतूस, दो मिसफायर गोली और चार खोखा शामिल हैं।

फिलहाल पुलिस कुख्यात अपराधी अमर यादव और उसके अन्य सहयोगियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Scan and join

darsh news whats app qr