darsh news

पहले दुष्कर्म का आरोप लगाओ और फिर उससे वसूली करो, कटिहार पुलिस का खुलासा..

First accuse someone of rape and then extort money from him,

Katihar :- दुष्कर्म के झूठे आरोप लगाकर पैसे की वसूली की साजिश का खुलासा कटिहार पुलिस ने किया है.यहां के नाजिया बानो पर गंभीर आरोप लगे हैं.

दरअसल कटिहार जिले के फलका थाना क्षेत्र के मोरसंडा गांव के रहने वाले नाजिया वानो ने फलका थाना प्रभारी पर छह बार और थाने में ही तैनात एक और पुलिस अधिकारी पर पांच बार दुष्कर्म करने के आरोप लगाते हुए पूर्णिया डीआईजी को एक आवेदन दिया था, इसके बाद डीआईजी ने पूरे मामले की जांच का आदेश दिया था. अब जांच के बाद जो खुलासा हुआ है, वह शिकायत करने वाली महिला पर ही सवाल उठा रहा है. पुलिस की जांच रिपोर्ट के अनुसार पुलिसकर्मी पर दुष्कर्म का आरोप झूठा है. इससे पहले भी नाजिया बानो छोटे-छोटे विषय पर झंझट को लेकर लोगों पर दुष्कर्म का आरोप लगा चुकी हैं..इसलिए लोग नाजिया बानो को कटिहार के "श्रीमती 420" कह रहे हैं.


जांच रिपोर्ट के अनुसार  कटिहार के फलका थाना प्रभारी मुन्ना पटेल और फलका थाना के ही पुलिस अधिकारी विकास कुमार पर दुष्कर्म जैसे संगीन आरोप लगाते मोरसंड के रहने वाले नाजिया बानो ने पूर्णिया डीआईजी को शिकायत की थी.एक जमीन के मामले को लेकर झूठा कागज बनाकर एक व्यक्ति पर दबाव डालकर रुपया ऐठने का प्रयास जब सफल नहीं हुआ, और थानेदार ने उनके साथ नहीं दिया तो नाजिया बानो ने थाना प्रभारी और उनके सहयोगी पर ही संगीन आरोप लगा दिया, नाजिया बानो के माने तो फलका थाना प्रभारी मुन्ना पटेल ने उनसे 6 बार जबकि फलका थाना के ही पुलिस अधिकारी विकास कुमार ने उनसे पांच बार दुष्कर्म किया है, इस आरोप के बाद जब डीआईजी के आदेश पर कटिहार एसपी ने महिला पुलिस अधिकारी और पुलिस टीम से इस मामले पर जांच करवाया तो चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है, स्थानीय लोगों के माने तो नाजिया बानो पहले भी कई बार लोगों को इस तरह के आरोप में फंसा कर रुपया ऐंठ चुकी हैं, इससे पहले उनके चुंगल में एक एलएनटी (फाइनेंस) कंपनी के मैनेजर और उनके ही वार्ड के प्रतिनिधि फस चुके हैं हालांकि दोनों बार नाजिया ने उन दोनों से रुपया ऐंठ कर मामले को रफा दफा कर दिया था और इस बार भी लोग नाजिया पर ऐसे ही करने के लिए साजिश रचने की बात कह रहे हैं।

कटिहार एसपी ने कहा कि पूरे मामले पर गंभीरता से महिला पुलिस पदाधिकारी की उपस्थिति में जांच करवाया गया है, प्रारंभिक जांच के आधार पर सभी आरोप बेबुनियाद लग रहा है और थाना प्रभारी एवं पुलिस अधिकारी को झूठा आरोप पर फ़साने की साजिश प्रतीत हो रहा है लेकिन इन सब के बावजूद महिला द्वारा उनके आरोपों के साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए सात दिन का समय दिया गया है, एसपी वैभव शर्मा ने कहा कि अंतिम जिस समय  नाजिया थाना प्रभारी पर दुष्कर्म का आरोप लगा रहे हैं, उस समय फलका थाना प्रभारी मुन्ना पटेल कटिहार एसपी कार्यालय के कक्ष में डीआईजी के मीटिंग में उपस्थित थे, ऐसे में यह आरोप पूरी तरह निराधार लग रहा है लेकिन फिर भी नाजिया  को 7 दिन अपने आरोपों के समर्थन में सबूत प्रस्तुत करने के लिए समय दिया गया है। दुष्कर्म जैसे संगीन वारदात में अगर कोई भी आरोपी है तो उसे पर शख्स कार्रवाई होना चाहिए लेकिन अगर कोई ऐसे संगीन वारदात को रुपया वसूली की जरिया बना ले तो उस पर भी कठोर कार्रवाई होना चाहिए।कटिहार से रहमान की रिपोर्ट 

Scan and join

darsh news whats app qr