पहले मां को दी जन्मदिन की बधाई फिर तेज प्रताप पहुंच गए..., मोबाइल से वीडियो बनाते दिखे...
पटना: नए वर्ष के पहले दिन लोग अपने तरह से एन्जॉय कर रहे हैं। कुछ लोग सुबह सुबह पूजा अर्चना करने मंदिर पहुंच रहे हैं तो कुछ लोग घूमने के लिए विभिन्न पिकनिक स्पॉट्स पर पहुंच रहे हैं। इसी तरह से राज्य के नेता एवं मंत्री भी अपने अपने हिसाब से अलग अलग जगहों पर जा रहे हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे और पूर्व विधायक तेज प्रताप यादव इस्कोन मंदिर में पूजा करने पहुंचे।
यह भी पढ़ें - नया वर्ष उपेंद्र कुशवाहा के लिए ले कर आ रहा मुसीबत? तीन विधायक हुए एकजुट और...
तेज प्रताप यादव ने इस्कोन मंदिर में जा कर भगवान की पूजा अर्चना की और फिर वे हाथों में मोबाइल लेकर वीडियो भी बनाते दिखे। हालांकि इस दौरान मीडिया ने जब उनसे बात करने की कोशिश की तो वे बस हाथ जोड़ कर प्रणाम करते दिखे लेकिन कुछ भी बोलने से परहेज कर लिया। बता दें कि बुधवार को तेज प्रताप यादव पेट में दर्द की शिकायत पर अस्पताल पहुंच गए थे जहाँ डॉक्टरों ने करीब दो घंटे की जांच के बाद उन्हें कुछ सलाह दे कर घर जाने की इजाजत दे दी थी। आज तेज प्रताप यादव दोपहर में एक्टिव हुए और पहले उन्होंने अपनी मां राबड़ी देवी को सोशल मीडिया पर भावुक संदेश लिख जन्मदिन की बधाई दी और फिर पूजा अर्चना करने इस्कोन मंदिर पहुंचे।