darsh news

दो बच्चों पर टूटा दुखों का पहाड़:पहले मां की मौत और अब पुलिस पिता ने कर लिया सुसाइड..

First the mother died and now the police father committed su

Jahanabad :- दूसरे को परेशानी के दौरान ढ़ाढ़स देने वाला पुलिस जवान खुद अपनी मुसीबत को झेल नहीं पाया और पुलिस लाइन में खुद को गोली मार कर अपने जीवन लीला खत्म कर ली. पत्नी की मौत के बाद जिन दो बच्चों की परवरिश को लेकर वह परेशान चल रहा था, उन दोनों बच्चों को अब अनाथ करते हुए इस दुनिया से विदा हो गया. दोनों बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है.


 यह मामला जहानाबाद और गया जिले से जुड़ा हुआ है. गया जिले के परैया निवासी विनोद चौधरी बिहार पुलिस में जहानाबाद में तैनात थे. कुछ दिन पहले उनके पत्नी की मौत कैंसर की वजह से हो गई थी और उनके दो बच्चों की जिम्मेदारी उन पर आ गई थी जिसकी वजह से वे परेशान चल रहे थे. हाल ही में उनका ट्रांसफर सीतामढ़ी जिला कर दिया गया था जिसके बाद उनका का मानसिक तनाव बढ़ गया था. बीती रात जहानाबाद पुलिस लाइन में अपनी लाइसेंसी इंसास राइफल से खुद को गोली मार ली. फायरिंग की आवाज सुनते ही अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे, पर तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. सूचना के बाद जिले के एसपी अरविंद प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे, और पूरे मामले की जानकारी  ली. इसकी सूचना परिवार वालों को दी गई है. दोनों बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है क्योंकि उनके मां पहले ही कैंसर बीमारी की वजह से काल के गाल में समा चुकी थी और अब पिता का साया भी उठ गया. अन्य पुलिसकर्मी और आसपास के लोग भी इस घटना के बाद से काफी दुखी और मातम में हैं.


Scan and join

darsh news whats app qr