darsh news

पहले की शराब पार्टी फिर कर दी गड़ासे से वार कर हत्या, पुलिस ने आरोपी को दबोचा तो बताया 'भाभी के साथ था...'

First there was a drinking party, then he attacked and kille

पटना: बीते दिनों राजधानी पटना के खाजेकला थाना क्षेत्र में एक लापता युवक की बरामदगी के मामले में पुलिस ने उद्भेदन करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जानकारी देते हुए पटना सिटी एसपी पूर्वी परिचय कुमार ने बताया कि युवक के लापता होने की शिकायत के बाद पुलिस ने एसडीपीओ 2 डॉ गौरव कुमार के नेतृत्व में छानबीन की और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

सिटी एसपी ने बताया कि मामले की छानबीन के दौरान शक के आधार पर मृतक के तीन दोस्त विकास कुमार उर्फ़ भानु, सागर कुमार और गोलू कुमार को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की गई तो इन्होने पूरे मामले का उद्भेदन किया। हिरासत में लिए गए तीनों दोस्तों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि उनलोगों ने मिल कर युवक की हत्या कर शव को ले जा कर फेंक दिया। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने आज शव को भी बरामद कर लिया है।

यह भी पढ़ें      -       NDA से अलग होगी नीतीश की JDU? संजय झा के नेतृत्व में हुई बैठक में इस बात पर हुई चर्चा...

सिटी एसपी ने कहा कि मृतक के तीनों दोस्तों ने बताया कि आरोपियों ने एक गड़ासे से हमला कर हत्या कर दी और उसे भी गंगा नदी में फेंक दिया। तीनो आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि मृतक पंकज कुमार का अवैध संबंध मुख्य आरोपी भानु की चचेरी भाभी से था और मृतक ने करीब दो वर्ष पहले भानु के एक फुफेरे भाई के शराब में जहर मिला कर हत्या कर दी थी। उसने बताया कि वह पिछले करीब दो महीने से मौके की तलाश में था और अपने दो दोस्तों को इस काम के लिए तैयार किया।

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उन लोगों ने शराब पार्टी का प्लान बनाया और मृतक को भी वहां बुलाया। वहां उन लोगों ने पहले शराब पार्टी की और फिर उसी दौरान गड़ासे से हमला कर उसकी हत्या कर शव गंगा नदी में फेंक दिया। फ़िलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

यह भी पढ़ें      -       जानीपुर में महिला की हत्या मामले का पुलिस ने किया उद्भेदन, इस वजह से पति ने ही...

पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट


Scan and join

darsh news whats app qr