अगले कुछ दिनों में बिहार में बढ़ सकती है कोहरे के साथ ठंड, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट...
पटना: बिहार में दिसम्बर के प्रवेश के साथ ही पारा गिरने लगा है। हालांकि पिछले कुछ दिनों से राज्य में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस या इससे अधिक दर्ज की जा रही है लेकिन अब मौसम विभाग ने इसके कम होने की चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही अगले कुछ दिनों तक पछुआ हवा की रफ्तार भी 30 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है। इससे ठंड का असर बढेगा।
यह भी पढ़ें - तेज प्रताप यादव के लिए शिद्दत से करेंगे काम तो फट जायेंगे आपके कपड़े, समर्थक ने कई आरोप लगाते हुए जारी किया...
ठण्ड को लेकर बिहार मौसम सेवा केंद्र ने अगले दो दिनों तक बिहार के कई जिलों में हल्के से लेकर मध्यम स्तर के कोहरे का अनुमान लगाया है। कोहरे की वजह से सुबह का तापमान गिर सकता है और दृश्यता भी कम हो सकती है। मौसम सेवा केंद्र ने बताया है कि अगले 48 घंटे के दौरान रात का तापमान भी गिर कर 9 से 14 डिग्री के आसपास हो सकता है जबकि दिन का तापमान 24 से 28 डिग्री के बीच। मतलब साफ है कि बिहार में अगले कुछ दिनों तक दिन में गर्मी और रात में ठंड का प्रभाव देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़ें - राजगीर आर्डिनेंस फैक्ट्री को उड़ाने की धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट, DSP ने कहा...